Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 11 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 11 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 11 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


    Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News



     

    मुख्य समाचार :  देश में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अन्‍य रोगों से पीडि़त वरिष्‍ठ नागरिकों को टीके की एहतियाती डोज देने का अभियान शुरू


    देश में कल से स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अन्‍य रोगों से पीडि़त वरिष्‍ठ नागरिकों को टीके की एहतियाती डोज देने का अभियान शूरू हो गया है। इसके लिए नये पंजीकरण की जरूरत नहीं है। दोनों टीके लगवा चुके पात्र लोग किसी भी टीकाकरण केन्‍द्र पर सीधे जाकर या समय लेकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन तारीख और समय निश्चित करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है।


    कोविड के दो टीके ले चुके पात्र व्यक्ति किसी भी कोविड टीका केन्द्र पर जाकर सीधे टीका ले सकते हैं या पंजीकरण करा सकते हैं। एहतियाती टीका उन्हीं पात्र व्यक्तियों को दिया जायेगा जिन्हें कोविड का दूसरा टीका लिये हुए नौ महीने या 39 सप्ताह की अवधि बीत चुकी है। वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती टीका लेने के लिए किसी डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता होगी। चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड योद्धा के समान समझा जायेगा और उन्हें एहतियाती टीका लगाया जायेगा। सरकार ने कहा है किसी भी व्यक्ति के लिए एहतियाती टीका वही होगा जो उन्होंने पहले दो टीके लिए हैं। 

    -----------

    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर अतिरिक्‍त सुरक्षा कवच देने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में एहतियाती डोज के लिए पात्र लोग विभिन्‍न केन्‍द्रों पर टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। एहतियाती डोज पहले लगाये गये कोविड रोधी टीके की ही लगायी जायेगी। नई दिल्‍ली के डॉक्‍टर राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में कोविड टीकाकरण की प्रभारी डॉक्‍टर नीलम रॉय ने बताया है कि लोगों में एहतियाती डोज लेने के लिए काफी उत्‍साह है।


    प्रिकॉशन डोज के लिए वही लोग एलिजिबल हैं जिनके सेकेंड डोज के बाद नौ महीने पूरे हो चुके हैं या 39 वीक्‍स पूरे हो चुके हैं और प्रिकॉशन डोज का वैक्‍सीन वही सेम वैक्‍सीन होगा जो उनको फर्स्‍ट और सेकेंड डोज में मिला है। जैसे हमारे यहां पर सिर्फ कोवैक्‍सीन आता है तो हम सिर्फ उन्‍हीं को कोवैक्‍सीन देंगे जिनका फर्स्‍ट एण्‍ड सेकेंड डोज कोवैक्‍सीन मिला है। तो सेम वैक्‍सीन से ही प्रिकॉशन डोज भी सेम वैक्‍सीन का ही होगा।

    --------------

    Daily hindi news :  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने छह पश्चिमी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल तैयारियों तथा राष्‍ट्रीय टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की


    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कल पश्चिमी भारत के छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ जनस्‍वास्‍थ्‍य तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं- महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव। बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे की नियमित समीक्षा करने, हर जिले में टेली-परामर्श केंद्र स्थापित करने और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में व्यापक जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया। कोविड महामारी से निपटने के लिए जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्‍त व्यवहार के महत्व को दोहराते हुए, डॉ मांडविया ने कहा कि महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समग्र तालमेल सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने देश भर में बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए भारत कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज के दूसरे चरण के अंतर्गत सहायता प्रदान की है। डॉ. मांडविया ने आवश्यक दवाओं के बफर स्टॉक की समीक्षा करने की भी सलाह दी।


    केंद्रीय मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष रूप से कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों और जिलों में सभी पात्र आबादी का टीकाकरण बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने पात्र लोगों को टीके की एहतियाती खुराक देने पर जोर दिया। उन्होंने 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाने को भी कहा।

    ------------

    Health : केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढाने का निर्देश दिया


    केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए पर्याप्त कदम उठाएं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में उन्‍हें कोविड देखभाल के लिए निजी अस्पतालों में बिस्तरों की विभिन्न श्रेणियाँ निर्धारित करने के लिए कहा है। यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस तरह के स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उचित शुल्क सुनिश्चित किया जाए। केंद्र ने कोविड देखभाल केंद्रों में ऑक्सीजन सहित बिस्तर उपलब्‍ध कराने को कहा है। सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को रोगियों को ई-ओपीडी और टेली परामर्श प्रदान करने के लिए ई-संजीवनी टेली परामर्श केंद्र का उपयोग करने को कहा है।

    --------------

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड प्रभावित और गैर कोविड प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र अपनी अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति-एचआईसीसी को सक्रिय करेंगे। एचआईसीसी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं के लिए संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण पर नियमित प्रशिक्षण आयोजित करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं के संक्रमण के सभी मामलों को देखने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

    ------------

    Vaccination in india : राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151 करोड 94 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। कल 29 लाख 60 हजार से अधिक टीके लगाये गए।


    Omicron cases in india today update : देश में अब तक ओमीक्रॉन के चार हजार 33 मरीजों की पुष्टि हुई


    देश में अब तक ओमीक्रॉन के चार हजार 33 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक हजार 552 रोगी स्‍वस्‍थ हो गए हैं। सबसे अधिक एक हजार 216 महाराष्‍ट्र में हैं जबकि राजस्‍थान में 529 और दिल्‍ली में 513 मरीजों की पुष्टि हुई है। 


    कल एक लाख 79 हजार कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 46 हजार 569 कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 96 दशमलव छह-दो प्रतिशत है।

    ---------------

    Live news hindi : दिल्ली में रेस्तरां और बार में केवल 'टेक अवे' की सुविधा


    दिल्‍ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था करने और टीकाकरण अभियान तेज करने को कहा है।  उपराज्‍यपाल ने प्रशासन को कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बाजारों और सार्वजनिक स्‍थलों पर कोविड उपयुक्‍त व्‍यवहार का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। उपराज्‍यपाल ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों को महामारी से निपटने के लिए समन्वित तरीके से काम करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्‍या में लगातार वृद्धि को देखते हुए रेस्तरां और बार में केवल टेक अवे सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। प्रत्‍येक जोन में प्रतिदिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति होगी।

    -------------

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। श्री सिंह होम क्‍वारंटाइन हैं। हाल में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से उन्‍होंने आइसोलेट रहने तथा परीक्षण कराने का आग्रह किया है।

    ------------

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्‍स नई दिल्ली के डॉ. अंजन त्रिखा, ने कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से बचाव के उपाय बताए हैं। 


    ये जो तीसरी लहर है जो ओमिक्रॉन के साथ इन्‍फैक्‍शन हो रहा है, उसमें जो लोग घर में हैं उनको होम आइसोलेशन में बुखार हो तो वो पैरासिटामोल लें। एक बार, दो बार, तीन बार, तो तीन बार हर आठ घंटे तक ले सकते हैं। अगर फिर बुखार बढ़े तो थोड़ा सा पानी की सिकाई कर लें और सिम्‍टोमैटिक इलाज करें। वो जो पहले वाली लहर थी जो लोग वाइटामिन सी, जिन्‍क ऐसी बहुत सारी दवाइयां खा रहे थे अब गवर्नमेंट की गाइडलाइन्स हैं उनकी जरूरत नहीं है। जब तक कि किसी और वजह से ना खानी पड़े। 

    ------------

    कर्नाटक राज्य पुलिस ने कोविड मानकों का उल्लंघन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य पार्टी प्रमुख डी के शिवकुमार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पार्टी नेताओं ने तमिलनाडु द्वारा कानूनी रूप से चुनौती दिए जाने के बाद मेकेदातु पेयजल परियोजना  लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। 

    ------------

    National news : उच्‍चतम न्‍यायालय प्रधानमंत्री की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करेगा


    उच्‍चतम न्‍यायालय अपने एक सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश की अध्‍यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करेगा। इस मामले में लॉयर्स वायस नाम की संस्‍था द्वारा दायर मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्‍यायाधीश एन.वी. रमना के नेतृत्‍व वाली पीठ ने ये आदेश पारित किया। पीठ में प्रधान न्‍यायाधीश के अलावा न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत और हिमा कोहली भी शामिल हैं। शीर्ष न्‍यायालय ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय के रजिस्‍ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था से संबंधित रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये थे।

    -------------

    India News : तिमाही रोजगार सर्वेक्षण की दूसरी रिपोर्ट जारी, नौ च‍यतिन क्षेत्रों में तीन करोड 10 लाख रोजगार दिए गए


    श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंदर यादव ने कल तिमाही रोजगार सर्वेक्षण की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी की। श्री यादव ने कहा कि नौ चयनित क्षेत्रों में कुल तीन करोड़ 10 लाख रोजगार दिए गए। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि रोजगार के आंकड़े तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के पहले दौर के अनुमानित रोजगार से करीब दो लाख अधिक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। महिला श्रमिकों का कुल प्रतिशत 32 था जो सर्वेक्षण के पहले चरण के दौरान रिपोर्ट किए गए प्रतिशत से लगभग तीन प्रतिशत अधिक है। नौ चयनित क्षेत्रों में विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रेस्तरां, आईटी तथा बीपीओ और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।

    ------------

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत को शीर्ष 25 देशों में शामिल करने के लिए हितधारकों का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भारत स्‍टार्टअप के कारण ही वैश्विक नवाचार सूचकांक में 2014 में 76 वें स्‍थान के मुकाबले 2021 में 46 वें स्थान तक पहुंचने में सफल हुआ हैं। श्री गोयल ने कल नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्‍ताह का वचुर्अल माध्‍यम से शुभारंभ किया। प्रस्तावित ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स-ओएनडीसी, पहल का उल्‍लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र का परिदृश्‍य बदलेगा। इससे बडी कंपनियों और छोटे स्टार्टअप के बीच अंतर कम होगा।

    ------------

    विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्‍यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत कुछ पाबंदियों के साथ धनराशि जारी करने का निर्देश दिया है। देश के किसी भी हिस्से में जहां चुनाव हो रहा है, वहां कोई नई धनराशि जारी नहीं की जाएगी। इसी तरह निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक विधायकों के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत कोई नई धनराशि जारी नहीं की जाएगी। इन निर्देशों के जारी होने के बाद कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा, नए कार्य चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन पहले से जारी काम पूरा  किया जा सकता है। पूर्ण हुए  कार्य का भुगतान जारी करने पर कोई रोक नहीं होगी। जिन योजनाओं की मंजूरी दी जा चुकी है उन्‍हें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निष्पादित किया जा सकता है।

    ------------

    चालू खरीफ सीजन में अब तक पांच सौ बत्‍तीस दशमलव आठ छह लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। पंजाब में सबसे अधिक एक करोड़ 86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर अब तक एक लाख चार हजार करोड़ रुपये से अधिक का धान खरीदा गया है जिससे 64 लाख से ज्‍यादा किसान लाभान्वित हुए हैं।

    ------------

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ धाम में अपनी सेवाएं देने वाले लोगों के लिए एक सौ जोड़ी जूट के जूते भिजवाये हैं ताकि उन्‍हें कड़ाके की ठंड में नंगे पांव काम न करना पड़े। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का काशी विश्‍वनाथ धाम से विशेष लगाव है और वे धाम से जुड़े हर मसले और वाराणसी के विकास की हर गतिविधियों पर नज़र रखते हैं। धाम के कर्मियों ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

    -----------

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बुधवार को स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर पुद्दुचेरी में 25वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। उनकी जयंती राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उद्देश्‍य युवाओं को राष्‍ट्र के विकास के लिए संगठित, सक्रिय और प्रेरित करना है। इसे सामाजिक एकता के साथ-साथ बौद्धिक और सांस्कृतिक एकीकरण में सबसे बड़े अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है। इसका लक्ष्‍य देश की विविध संस्‍कृतियों को एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के सूत्र में पिरोकर संगठित करना है। प्रधानमंत्री पुद्दुचेरी में करीब 122 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए एक प्रौद्योगिकी केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

    -------------

    प्रधानमंत्री बुधवार को तमिलनाडु में 11 नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों और केन्‍द्रीय शास्‍त्रीय तमिल संस्‍थान नये कैम्‍पस का उद्घाटन करेंगे। नये मेडिकल कॉलेजों की निर्माण लागत लगभग चार हजार करोड़ रूपये है। इसमें से दो हजार 145 करोड़ रूपये केन्‍द्र सरकार जबकि बाकी धनराशि तमिलनाडु सरकार ने वहन की है।

    ------------

    शिक्षा मंत्रालय, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद-एआईसीटीई औऱ वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय आज से 16 जनवरी तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संयुक्त रूप से 'राष्ट्रीय नवाचार सप्ताह' का आयोजन कर रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय 'शैक्षणिक संस्थानों में नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण' विषय पर आज से दो दिवसीय ई-संगोष्ठी आयोजित कर रहा है। कल से नेशनल इनोवेशन कॉन्टेस्ट, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, युक्ती का दूसरा चरण जैसे कार्यक्रम शुरू हुए।


    -----------

    Hindi news today : दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को जल्द ही आधुनिक तकनीक वाले और इस्‍तेमाल में आसान ब्रेल मानचित्र उपलब्‍ध होंगे


    विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि देश भर के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को जल्द ही डिजिटल एम्बॉसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डिज़ाइन और विकसित किए गए ब्रेल मानचित्र उपलब्‍ध होंगे। यह ब्रेल मानचित्र उपयोग में आसान, बेहतर अनुभव देने वाले और गुणवत्ता की दृष्टि से टिकाऊ होंगे। डिजिटल एम्बॉसिंग तकनीक से मानचित्र तेज गति से बनाए जा सकेंगे और ब्रेल मानचित्र भी तैयार किए जाएंगे। इन मानचित्रों का उपयोग अधिक संख्‍या में लोग वर्षों तक कर सकते हैं।

    -----------

    सरकार ने उस भर्ती अधिसूचना को फर्जी बताया है जिसमें दावा किया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल- आर पी एफ कॉन्‍टेबल भर्ती- 2022 परीक्षा के माध्‍यम से भर्ती कर रहा है। केन्‍द्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय- पी आई बी ने कहा है कि कुछ वेबसाइटों ने फर्जी भर्ती नोटिस प्रकाशित किया है। पी आई बी का कहना है कि आर पी एफ ने ऐसा कोई विज्ञापन या नोटिस प्रकाशित नहीं किया है। 


    -----------

    भारत, कजाखस्तान में हाल के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कजा़खस्तान में हाल के घटनाक्रम पर मीडिया से बातचीत में कहा कजाखस्तान के निकट सहयोगी और भागीदार देश के रूप में भारत को उम्‍मीद है कि वहां स्थिति जल्‍द सामान्‍य होगी। उन्होंने हिंसा में मारे गए निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। प्रवक्‍ता ने कहा कि अधिकारियों के साथ समन्वय से वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है। उन्हें स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और किसी भी सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

    -------------



    Business News Hindi : बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक दशमलव शून्य-नौ प्रतिशत की वृद्धि से 60 हजार तीन सौ 96 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक दशमलव शून्य-सात प्रतिशत की तेजी से 18 हजार तीन पर बंद हुआ। अंतर-बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 74 रुपये चार पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया और अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्‍चे तेल की कीमत 81 डॉलर 70 सेंट प्रति बैरल के आसपास थी।

    ----------


    Cricket News Hindi : भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से केपटाउन में


    दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच श्रृंखला का तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से केपटाउन में खेला जाएगा। श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। कल के मैच में चोट से उबर चुके कप्तान विराट कोहली खेलने को तैयार हैं। केपटाउन में भारत ने अब तक कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से  तीन में उसे हार मिली है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। 

    -----------


     

    Post a Comment

    Please do not enter any spam links in the comments box.

    Previous Post Next Post