Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 12 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 12 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 12 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


    Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News



    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और चेन्‍नई केन्‍द्रीय शास्‍त्रीय तमिल संस्‍थान के नए परिसर का उद्धाटन करेंगे


    Breaking News Headlines Today : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और चेन्‍नई केन्‍द्रीय शास्‍त्रीय तमिल संस्‍थान के नए परिसर का उद्धाटन करेंगे। नए मेडिकल कॉलेजों पर चार हजार करोड रूपये की लागत आई है। इसमें से लगभग दो हजार 145 करोड रूपये केन्‍द्र सरकार ने और बाकी तमिलनाडु सरकार ने उपलब्‍ध कराए हैं। इन चिकित्‍सा महाविद्यालयों की स्‍थापना सुलभ चिकित्‍सा शिक्षा को बढावा देने औरदेश के हर भाग में स्‍वास्‍थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा मजबूत करने के प्रधानमंत्री के लगातार प्रयासों के तहत हैं। इन नए मेडिकल कॉलेजों में कुल एक हजार 450 सीटों की क्षमताहोगी। ये उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करने की केन्‍द्र प्रायोजित योजना के तहत है, जिनमें सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है। केन्‍द्रीय शास्‍त्रीय तमिल संस्‍थान की स्‍थापना भारतीय विरासत को संरक्षित करने और शास्‍त्रीय भाषाओं को बढावा देने की प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना के अनुरूप है। इसपर 24 करोड रूपये की लागत आई है।

    ----------

    प्रधानमंत्री स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर पुद्दुचेरी में 25 वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का भी उद्घाटन करेंगे


    Rashtriya Yuva Mahotsav 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पुदुच्‍चेरी में 25 वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का शुभारंभ वर्चुअल माध्‍यम से करेंगे। 12 जनवरी स्‍वामी विवेकानंद की जयंती है और इसे हर वर्ष राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा कार्य मंत्रालय में सचिव उषा शर्मा ने बताया कि महोत्‍सव का उद्देश्‍य देश के युवाओं को प्रेरित और राष्‍ट्र निर्माण के लिए उन्‍हें एकजुट करना है। कोविड की स्थिति को देखते हुए दो दिन का महोत्‍सव वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन के बाद राष्‍ट्रीय युवा सम्‍मेलन होगा। इसका उद्देश्‍य देश के युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण के लिए प्रेरित, एकजुट और सक्रिय करना है। सम्‍मेलन के दौरान युवाओं को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्‍य आधारित वृद्धि, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और नवाचार, स्‍वदेशी तथा प्राचीन ज्ञान, राष्‍ट्रीय चरित्र और राष्‍ट्र निर्माण जैसे मुद्दों पर विचार व्‍यक्‍त करने का अवसर मिलेगा। वर्ष 2020 में राष्‍ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा था कि युवा अब पहले से ज्‍यादा सजग हो गये हैं। स्‍वामी विवेकानंद ने वर्ष 1883 में शिकागों में आयोजित धर्मसभा में युवाओं कोअपने लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया था। 

    ----------

    स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड स्थिति पर देशभर के 120 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बातचीत की


    Covid update India : स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड स्थिति पर देशभर के 120 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्‍होंने विशेषज्ञ डॉक्‍टरों के सुझावों को सुना और उन्‍हें कोविड से निपटने के निर्देश दिए। श्री मांडविया ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

    ----------

    देशव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 152 करोड 89 लाख से अधिक कोविड रोधीटीके लगाये गए। एहतियाती टीका लगाने के पहले दिन साढे दस लाख से अधिक लोगों को टीकेलगाये गए


    Covid vaccination in india : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि एहतियाती कोविड टीकाकरण अभियान के पहलेदिन ही दस लाख 50 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।देश भर में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ‍एहतियाती टीका लगाने का कामशुरू किया गया। यह टीका उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जा रहा है जिन्‍हें नौ महीने या 39 सप्‍ताह पूर्व टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। देश में सभी पात्र नागरिकों को नि:शुल्‍क टीके लगाए जा रहे हैं। एहतियाती डोज देने के लिए नये पंजीकरण की जरूरत नहीं है। दोनों टीके लगवा चुके पात्र लोग किसी भी टीकाकरण केन्‍द्र पर सीधे जाकर या समय लेकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन तारीख और समय निश्चित करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभी पात्र लोगों से ऐहतियाती कोविड टीका लगवाने का अनुरोध किया है। श्री मोदी ने टीका लगवा चुके लोगों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण कोविड महामारी से निपटने का सर्वाधिक प्रभावी उपाय है।

    ----------

    PM Narendra Modi ने कल बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार और कर्णाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई से बात की। श्री मोदी ने दोनों नेताओं के जल्‍द स्‍वस्‍थहोने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने भारत रत्‍न लता मंगेशकर के स्‍वास्‍थ के बारेमें भी जानकारी ली। उन्‍हें कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्‍पताल में भर्ती करायागया है।

    ----------

    Vaccination in india : राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक देश में एक सौ 52 करोड 89 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 96.36 प्रतिशत है। कल करीब 70 हजार रोगी ठीक हुए है। इसी दौरान कोविड के एक लाख 68 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टिहुई है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के चार हजार 461 मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक एक हजार 711 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

    ----------

    Lok Sabha Speaker Om Birla ने कल संसद भवन परिसर में कोविड संक्रमितों की संख्‍या में वृद्धि को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि संसद के बजट सत्र के लिए सभी आवश्‍यक प्रबन्‍ध किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और महामारी का असर कम करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

    ----------

    Covid test : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा है कि कोविड रोगियों के संपर्क में आए लोगों को जांच की जरूरत नहीं है जब तक कि वे अन्‍य रोगों से ग्रस्त होने के आधार पर अधिक जोखिम श्रेणी में न आते हों। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से जारी परामर्श में बताया गया है कि बिना लक्षण वाले लोग, घर पर पृथकवास की अवधि पूरा कर चुके मरीज, कोविड केन्‍द्र में उपचार के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके रोगियों और एक से दूसरे राज्य में यात्रा कर रहे व्‍यक्तियों को भी कोविड जांच की आवश्‍यकता नहीं होगी।

    ----------

    Delhi lockdown : कोविड के बढते संक्रमण के कारण दिल्ली में सभी निजी कार्यालय बंद


    Delhi lockdown news : दिल्ली में अगले आदेश तक सभी निजी कार्यालय तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। एक संशोधित आदेश में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-डीडीएमए ने कहा कि इस दौरान केवल घर से काम करने की अनुमति होगी। रेस्‍त्रां और बार से सिर्फ पैकिंग कराने की अनुमति होगी।

    ----------


    Income Tax Return : वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और आडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथिबढायी


    Income tax return filing date : केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड-सीबीडीटी ने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट और आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि कोविड के कारण करदाताओं की परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तिथि पहले 15 जनवरी तक बढ़ाई गई थी और अब इसे 15 मार्च कर दिया गया है। ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी गई है।

    ----------

    Good news today : देश में खाद्य तेलों की कीमतों में पांच से बीस रुपये प्रति किलोग्राम तक की कमीआई


    ताजा समाचार :  देशभर में प्रमुख खुदरा बाजारों में खाद्य तेल की कीमतों में प्रतिलीटर पांच से बीस रुपए तक की कमी आई है। सरकार ने कहा है कि एक सौ 67 केन्‍द्रों से मिले रूझानों से ऐसा स्‍पष्‍ट हुआ है। उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि देश की प्रमुख खाद्य तेल कम्‍पनियों ने कीमतों में प्रति लीटर 15 से 20 रुपए तक की कटौती की है।सरकार के विभिन्‍न उपायों के बाद कच्‍चे पाम तेल पर शुल्‍क साढे सात प्रतिशत हो गया है। कच्‍चे सोयाबीन तेल और कच्‍चे सूरजमुखी तेल पर भी शुल्‍क पांच प्रतिशत रह गया है।

    ----------

    Samarth Bharat : भारत ने समुद्र से समुद्र तक मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और स्‍वदेशी एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया


    India : देश ने कल आई०एन०एस० विशाखापत्तनम से समुद्र से समुद्र तक मारकरने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने कहा है कि मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सफल प्रहार किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण के सफल परीक्षण के बाद भारतीय नौसेना की ताकत में और मजबूती आई है।

    ----------

    DRDO (Defence Research and Development Organisation) : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने कल टैंकरोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया। स्‍वदेश में विकसित यह मिसाइल हल्‍की है जिसे कोई भी व्‍यक्ति आसानी से इधर-ऊधर ले जा सकता है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने लक्ष्‍य पर सटीक निशाना साधा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्‍नत प्रौद्योगिकी आधारित रक्षा प्रणाली के विकास में आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में यह महत्‍वपूर्ण कदम है।

    ----------

    Piyush Goyal : वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली में भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्‍योंपो लोकनाथ शर्मा के साथ बैठक की। श्री गोयल ने कहा कि बैठक के दौरानदोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत बनाने, विशेष रूप से भूटान के विकास मेंसहयोगी की भूमिका बढाने और स्‍टार्टअप जलवायु प्रणाली को पोषित करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।

    ----------

    Start up : केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कल नूतन प्रौद्योगिकी के जरिए पानी शुद्ध करने वाले स्‍टार्ट-अप की शुरूआत की। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस परआधारित इस स्‍टार्ट-अप को आईआईटी के पूर्व छात्रों ने बनाया है। इसके जरिए बाजार सेबहुत कम कीमत पर पीने का स्‍वच्‍छ पानी उपलब्‍ध कराया जा सकता है। डॉक्‍टर सिंह नेकहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित स्‍टार्ट-अप पहल से अन्‍य स्‍टार्ट-अप को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

    ----------

    Nagaland : नगालैंड में सशस्‍त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम- अफ्स्‍पाको वापस लेने की मांग के समर्थन में आयोजित 75 किलोमीटर लम्‍बे जुलूस में समाजके विभिन्‍न वर्गों के युवाओं और वृद्धजनों ने भाग लिया। यह जुलूस दीमापुर से शुरूहुआ और कल कोहिमा में राजभवन के निकट सम्‍पन्‍न हुआ। प्रदर्शनकारियों ने राज्‍यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी को ज्ञापन सौंपा जिसमें अफ्स्‍पा को वापस लेने और राज्‍य के मोनजिले में मारे गए 14 लोगों के लिए न्‍याय की मांग की गई।

    ----------

    Azadi ka Amrut Mahotsav : आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 30 उत्सवों का आयोजन कर रहा है। इन उत्सवों का समापन स्मार्ट सिटीज, स्मार्टश हरीकरण पर आय़ोजित एक भव्य सम्मेलन के साथ होगा। इसमें सूरत में 4 और 5 फरवरी को छह मुख्य उत्सव आयोजित किये जाएंगे।


    ----------


    UNESCO विश्‍व धरोहर केन्‍द्र, भारतीय ऐतिहासिक स्‍थलों का विवरण हिन्‍दी मेंअपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा


    UNESCO: (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) के विश्‍व विरासत केन्‍द्र ने अपनी वेबसाइट पर भारत के विश्‍व विरासत स्‍थलों की जानकारी हिन्‍दी में प्रकाशित करने पर सहमति जताई है। भारत में यूनेस्‍को के स्‍थायी प्रतिनिधि ने यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्रप्रधान ने इस फैसले का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी हर भारतवासी और हिन्‍दी प्रेमी के लिए गर्व का विषय है। श्री प्रधान ने कहा कि वैश्‍विक स्‍तर पर भारतीय भाषाओं की लोकप्रियता उत्‍साहजनक है।

    ----------

    USDA (U.S. Department of Agriculture):  अमरीकी कृषि विभाग- यूएसडीए ने भारत से आम के आयात का अनुमोदन किया है। अब अमरीका के उपभोक्‍ताओं को भारत के उत्‍कृष्‍ट आम और आसानी से उपलब्‍ध हो सकेंगे। वर्ष 2019-20 में भारत ने अमरीका को एक हजार मीट्रिक टन से अधिक आम निर्यात किए थे। अब आम की लंगड़ा, चौसा, दशहरी और फज़ली किस्‍मों के निर्यात के अवसर भी उपलब्‍ध होंगे।


    ----------



    P V Sindhu : पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में, चिराग सेन हार कर बाहर


    पुरूष सिंग्‍ल्‍स में किदाम्‍बी श्रीकांत और समीर वर्मा दूसरे दौर में पहुंच गये हैं जबकि चिराग सेन  हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। p v sindhu ने दिल्‍ली में खेले जा रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने भारत की ही श्री कृष्णा प्रिया को लगातार गेमों में 21-5, 21- 16 से पराजित किया। अगले दौर में सिंधु का मुकाबला इरा शर्मा से होगा। इरा शर्मा ने पहले दौर में मिस्र की दोहा हैनी को 21-10,21-11 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई।


    ----------

    India Skill Competition : हरियाणा ने 'भारत कौशल-2021 राष्ट्रीय प्रतियोगिता' में 11 पुरस्कार जीते हैं। राज्य ने तीन स्वर्ण, चार रजत, एक कांस्य पदक के साथ ही तीन उत्कृष्टता पदक जीते। हरियाणा, चीन में होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता-2022 में देश का प्रतिनिधित्व भी करेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों नेराज्‍य सरकार के कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को सही साबित कर दिखाया है।

     

    Post a Comment

    Please do not enter any spam links in the comments box.

    Previous Post Next Post