Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 13 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 13 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 13 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News




प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से तमिलनाडु में 11 नये सरकारी चिकित्‍सा महाविद्यालयों और चेन्‍नई में केन्‍द्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए सरकारी चिकित्‍सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया। श्री मोदी ने चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का भी उद्घाटन किया।


चिकित्‍सा महाविद्यालयों के निर्माण पर लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इनमें से लगभग 2 हजार 145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और शेष राशि तमिलनाडु सरकार ने प्रदान की है।



प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में ग्यारह नए चिकित्‍सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करना एक कीर्तिमान स्‍थापित करने वाला दिन है। श्री मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश में 387 चिकित्‍सा महाविद्यालय थे, लेकिन पिछले सात वर्षों में ही इनकी संख्‍या 5 सौ 96 हो गई है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने चिकित्‍सा शिक्षा में सुधार के लिए अनेक प्रयास किये हैं। श्री मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में कुछ शब्द बोलने का अवसर मिलना उनके जीवन के सबसे सुखद क्षणों में से एक था।


पोंगल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार तमिल अध्ययनों को डिजिटल और लोकप्रिय बनाने के लिए सभी प्रयास करेगी।

---------

स्‍वामी विवेकानन्‍द की जयंती पर प्रधानमंत्री ने कहा- विश्‍व भारत की तरफ बडी उम्‍मीद से देख रहा है, क्‍योंकि भारत के लोग प्रतिभाशाली और युवा क्षमता से भरपूर हैं


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि विश्‍व भारत की ओर बड़ी उम्‍मीद और विश्‍वास से देख रहा है। उन्‍होंने कल पुद्दुचेरी में राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यदि भारत के युवा प्रौद्योगिकी की तरफ आकर्षित हैं तो वे लोकतंत्र के प्रति सजग भी हैं। आज के युवाओं के पास यदि कठिन परिश्रम करने की क्षमता है तो उनका भविष्‍य भी स्‍पष्‍ट है। इसीलिए आज भारत जो कह रहा है, विश्‍व उसे कल की आवाज मानता है। श्री मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के लोकतांत्रिक मूल्‍य अतुलनीय है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के समय युवा पीढ़ी ने देश के लिए प्राण न्‍यौछावर करने में एक पल का भी समय नहीं लिया लेकिन आज के युवाओं को देश के लिए जीवित रहना है और हमारे स्‍वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करना है। श्री मोदी ने कहा कि अत्‍याचार के समय में गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे जैसे युवाओं के बलिदान ने हमें आज भी प्रेरित किया है। उन्‍होंने कहा कि जब भारत को अपनी आजादी के लिए बलिदान की जरूरत पड़ती है तो भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष जैसे युवा क्रांतिकारी देश के लिए जीवन समर्पित करने के लिए आगे आते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी देश को आध्‍यात्मिक पुनरूद्धार की आवश्‍यकता होती है तो अरविंद और सुब्रह्मण्‍यम भारती जैसे ऋषि आगे आते हैं। स्‍वामी विवेकानंद को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्‍सव के वर्ष में उनकी जयंती बहुत ही प्रेरणादायक है।


---------

केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को मेडिकल ऑक्‍सीजन का कम से कम 48 घंटे का पर्याप्‍त बफर स्‍टॉक रखने के निर्देश दिये


केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को मेडिकल ऑक्‍सीजन का कम से कम 48 घंटे का पर्याप्‍त बफर स्‍टॉक रखने के निर्देश दिये हैं। राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों को लिखे पत्र में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि ऑक्‍सीजन नियंत्रण कक्षों को फिर से चालू किया जाना चाहिए। उभरते परिदृश्‍य में सभी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में मेडिकल ऑक्‍सीजन की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए तुरंत उपाय करने को भी कहा गया है। श्री भूषण ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन के टैंक पर्याव्‍त भरे होने चाहिए और सिलेंडर भरने के लिए निर्बाध आपूर्ति श्रृखंला सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि देशभर के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में पी एस ए संयंत्रों की सुविधा को सुदृढ बनाया गया है। इसलिए यह सुनिश्चित करना महत्‍वपूर्ण है कि पी एस ए संयंत्र पूरी तरह चालू रहें।

---------

सरकार ने कहा है कि देश भर के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के अब तक 4 हजार आठ सौ 68 रोगियों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कल नई दिल्ली में कहा कि ओमिक्रोन के कुल रोगियों में से 1 हजार आठ सौ पांच लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि ओमिक्रोन के 3 हजार 62 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रोन से एक व्‍यक्ति की मौत हुई है।


श्री अग्रवाल ने कहा कि 149 देशों में ओमिक्रोन का पता चला है। दुनिया भर में इस वेरिएंट के अब तक पांच लाख 50 हजार से अधिक रोगियों की पुष्टि हुई है। 115 लोगों की इससे मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड के टीके लगवाने के कारण ओमिक्रोन से संक्रमित कम मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है।


श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोविड रोगियों की वृद्धि के साथ-साथ संक्रमण दर में भी बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर, 2021 को संक्रमण दर एक दशमलव एक प्रतिशत थी और अब यह 11 दशमलव शून्‍य पांच हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि 19 राज्यों में इसके 10 हजार से अधिक रोगियों की पुष्टि हुई हैं जबकि बाकी के 13 राज्यों में इसकी संख्या पांच लाख से भी कम है।

---------

देशव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 153 करोड 80 लाख से अधिक टीके लगाए गए


राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 153 करोड 80 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल एक लाख 94 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्‍ट‍ि हुई है। इस दौरान साठ हजार चार सौ कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 96 दशमलव शून्‍य-एक प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 46 लाख से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इस समय नौ लाख 55 हजार से अधिक लोगों का उपचार किया जा रहा है।

---------

उच्‍चतम न्‍यायालय की सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश इन्‍दू मल्‍होत्रा के नेतृत्‍व में उच्‍चस्‍तरीय समिति प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच करेगी


उच्‍चतम न्‍यायालय ने पांच जनवरी को प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के मामले की जांच के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय की सेवानिवृत न्‍यायाधीश इंदू मल्‍होत्रा की अध्‍यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति के अन्‍य सदस्‍यों में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए के महानिदेशक, पंजाब के सुरक्षा महानिदेशक, पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय के महापंजीयक शामिल हैं।


प्रधान न्‍यायाधीश एन वी रमन्‍ना की अध्‍यक्षता में न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत और न्‍यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन सदस्‍यीय खण्‍ड पीठ ने समिति गठित करने के आदेश पारित किये।

---------

14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर एक करोड से अधिक लोग वैश्विक सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम में शामिल होंगे


विश्‍व भर में 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर एक करोड से अधिक लोग वैश्विक सूर्य नमस्‍कार आयोजन में भाग लेंगे। आयुष मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्‍सव समारोह के अंतर्गत इसका आयोजन किया है। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मकर सक्रांति पर वैश्विक सूर्य नमस्‍कार का आयोजन मौजूदा कोविड महामारी के दौरान अत्‍यधिक उपयोगी है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में श्री सोनोवाल ने लोगों से इस आयोजन में बडी संख्‍या में भागीदारी का आह्वान किया है।


---------

थल सेना अध्‍यक्ष जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने कहा है कि पिछले वर्ष जनवरी से पूर्वी और उत्‍तरी सीमाओं पर सकरात्‍मक विकास हुआ है। नई दिल्‍ली में कल जनरल नरवणे ने कहा कि उत्‍तरी सीमा पर भारतीय सेना ने उच्‍च स्‍तर की तैयारी की है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना चीन की सेना के साथ वार्ता की प्रक्रिया में शामिल रही। जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा कि सेना ने सीमा पर मौजूदा स्थिति में एकतरफा बदलाव के चीन के प्रयास का करारा जवाब दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि उत्‍तरी सीमा पर ढांचागत विकास पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। जनरल नरवणे ने कहा कि पश्चिमी सीमा पर आतंकियों की मौजूदगी बढी है।


नगालैंड में गोलीबारी की घटना पर सेना प्रमुख ने कहा कि इस बारे में जांच रिपोर्ट प्राप्‍त होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष 4 दिसम्‍बर को नगालैंड के ओटिंग में हुई गोलीबारी की घटना की विस्‍तृत जांच की जा रही है। जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी है।


सेना प्रमुख ने ये भी कहा कि भारत की म्‍यांमा सीमा पर असम राइफल्‍स के जवानों की तैनाती बढ़ाने की योजना है।

---------

केप्‍टाउन में भारत के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन पर ऑल आउट


केपटाउन में भारत के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। भारत को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त हासिल है।


इससे पहले भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे। तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर।

---------

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की पूर्व संध्या पर लोगो को बधाई दी है। उन्होंने लोगों में भाईचारा, उनके जीवन में खुशी और समृद्धि की कामना की है।


राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ये सभी त्यौहार प्रकृति और कृषि के साथ मानव के अटूट संबंधों को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ये त्योहार देश की विविधता में एकता का प्रतीक भी है।


---------

मौसम -

सबसे पहले देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा छाये रहने के आसार है। मुम्‍बई मे आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है। कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने का अनुमान है। उत्‍तर भारत में श्रीनगर और जम्मू में बादल छाए रहने का अनुमान है। श्रीनगर में तापमान शून्य से दो डिग्री कम और अधिकतम आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जम्मू में न्यूनतम तापमान सात और अधिकतम 19 डिग्री रह सकता है। लेह में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान शून्य से 15 डिग्री कम और अधिकतम 4 डिग्री कम रहने का अनुमान है। गिलगित और, मुजफ्फराबाद बादल छाए रहने के आसार है।

देश के पूर्वोत्‍तर हिस्‍से- गुवाहाटी, इम्फाल, शिलंग, आइजोल और अगरतला में सवेरे कोहरा छाए रहने का अनुमान है।


 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post