Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 17 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 17 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 17 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News




स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल कहा कि मात्र एक वर्ष में भारत ने एक सौ 57 करोड़ कोविड टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। केन्‍द्रीय मंत्री ने इस उपलब्‍धि पर लोगों को बधाई दी और कहा कि 16 जनवरी हमेशा याद रखी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका प्रयास मंत्र के साथ भारत कोविड के विरूद्ध संघर्ष में विश्‍व के सामने एक उदाहरण बनकर उभरा है।


श्री मांडविया ने कहा है कि भारत के टीकाकरण अभियान से पूरा विश्‍व आश्‍चर्यचकित है। उन्‍होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्‍या में टीका लगाना पूरे देश के लिए गर्व की बात है।


श्री मां‍डविया ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है। देश में स्‍वदेशी कोवि‍ड टीका विकसित करने पर एक स्‍मारक डाक टिकट जारी करते हुए उन्‍होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक की आयु के 93 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है और 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों और कोविड टीका विनिर्माता कम्‍पनियों तथा पूरे टीकाकरण अभियान में सहभागिता करने वालों को बधाई दी।

----------

गृह मंत्री अमित शाह ने टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी के प्रभावी नेतृत्‍व, समर्पण और निरंतर प्रयासों से भारत ने विश्‍व के सामने सरकार और जनता की एकजुटता से असंभव चुनौती पर विजय प्राप्‍त करने का उदाहरण प्रस्‍तुत किया है।

----------

भारतीय जनता पार्टी ने विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री और अनगिनत अग्रिम पंक्‍ति के कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया, जिनके कारण यह संभव हुआ है।


पार्टी के प्रवक्‍ता राज्‍यवर्धन राठौड़ ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्‍धि है जिसमें भारत की बड़ी आबादी को नि:शुल्‍क कोविड टीका उपलब्‍ध कराया गया है।

----------

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केवल 11 दिनों के अंदर तीन करोड़ 25 लाख से अधिक बच्चों को कोविड का पहला टीका लगा दिया गया है| अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि देश में बच्चों के टीकाकरण प्रक्रिया तेजी से चल रही है|

----------


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि स्‍वस्‍थ होने की दर 94 दशमलव पांच-एक प्रतिशत है। इस समय 15 लाख पचास हजार मरीजों का इलाज चल रहा है


कल दो लाख 71 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान तीन सौ 18 लोगों की मृत्‍यु भी हुई है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के सात हजार 743 मरीज सामने आए हैं। ओमि‍क्रॉन के मरीजों में कल से 28 दशमलव एक-सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

----------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से दावोस में विश्‍व आर्थिक मंच की बैठक को सम्‍बोधित करेंगे। विश्‍व आर्थिक मंच का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक होगा।


विश्‍व आर्थिक मंच की बैठक को कई विश्‍व नेता भी सम्‍बोधित करेंगे। बैठक में शीर्ष उद्योग नेता, अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थाएं और नागरिक संगठन भी भाग लेंगे तथा दुनिया के समक्ष आ रही महत्‍वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।


----------

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पर्पल रिवोल्‍यूशन, स्टार्टअप इंडिया में जम्मू कश्मीर का योगदान है। नई दिल्ली में एक समारोह में उन्‍होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए अरोमा मिशन के जरिये देश में पर्पल रिवोल्‍यूशन की शुरुआत हुई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने जम्‍मू स्थिति अपनी प्रयोगशाला के माध्‍यम से डोडा, किश्तवार और रजौरी जिलों में खेती के लिए उच्च गुणवत्‍ता वाली लैवेंडर फसल का पता लगाया है। रामबन और पुलवामा सहित अन्य जिलों में भी इसकी खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि कम समय में ही अरोमा और लैवेंडर की खेती कृषि स्टार्ट-अप के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है।

----------

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सेवा संबंधी निर्यात को एक ट्रिलियन डॉलर प्रति वर्ष तक बढ़ाने में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के उद्यमियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में श्री गोयल ने कहा कि यह उद्योग नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करके वैश्विक स्‍तर पर अपना महत्‍वपूर्ण स्‍थान बना सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र की कंपनियों को हर संभव मदद देगी। श्री गोयल ने कहा कि भारत इस साल 400 अरब डॉलर के अपने व्यापारिक निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है। सेवा क्षेत्र का निर्यात लगभग 250 अरब डॉलर रहने की संभावना है।

----------

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भाजपा की राज्‍य इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि इस चर्चा में 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सुश्री सीतारमण ने सभी प्रतिभागियों को उनके महत्वपूर्ण सुझावों के लिए धन्यवाद दिया।

----------


बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत


बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से 11 लोगों की मौत हो गई है। जिला मजिस्‍ट्रेट ने आकाशवाणी को बताया कि तीन लोगों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है और इनमें से दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई।


मामले के सिलसिले में सोहसराय थाना के प्रभारी को निलम्‍बित कर दिया गया है।

----------

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण कल लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने हाल ही में कानपुर के पुलिस आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था।


इस बीच, राज्य सरकार में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान आज औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। श्री चौहान वन एवं पर्यावरण मंत्री थे।

----------

पंजाब में मोगा से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक हरजोत कमल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने कल अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से अपना उम्‍मीदवार घोषित किया था। श्री कमल केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

----------

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी महासचिव को आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है। आरोप है कि पार्टी ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में वर्चुअल रैली और संवाददाता सम्मेलन के संयुक्त आयोजन के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की थी।

----------

सीबीआई ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड - गेल में विपणन मामलों के निदेशक और अन्‍य अधिकारियों को रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने आरोपी के परिसरों पर छापेमारी की और 1 करोड़ 29 लाख रूपए नकद, सोने के आभूषण तथा अन्‍य मूल्‍यवान वस्‍तुएं बरामद कीं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

----------

केंद्र सरकार का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कल से प्रतिष्ठित सप्ताह का आयोजन करेगा| शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा| महोत्‍सव के दौरान खिलौनों और समावेशी शिक्षा पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा| इसका उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों को विशेष आवश्‍यकताओं वाले बच्चों के लिए उपलब्‍ध तकनीक और विभिन्न प्रकार के उपकरणों की जानकारी देना है।

----------

दिल्ली पुलिस डिजिटल ऑडियो प्रसारण यानी पॉडकास्ट की दुनिया में पहला कदम रखने जा रही है। पॉडकास्ट में शीर्षक किस्सा खाकी का के माध्यम से दिल्ली पुलिस अपराध, जांच और मानवता से जुड़ी अपनी अनसुनी कहानियां लोगों तक पहुंचाएगी। यह दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की असाधारण सेवा को प्रदर्शित करेगा।


----------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऊर्जावान युवाओं से जुडने, उनके समक्ष आ रही चुनौतियों को समझने और उनकी आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से जानने का मौका देता है। उन्‍होंने कहा कि इससे शिक्षा जगत में उभरते नए रूझानों का भी पता लगता है।

----------

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से अगले 15 वर्ष में कैंसर के मामले 50 प्रतिशत बढ जाएंगे। गुजरात में किसानों के साथ वर्चुअल बातचीत में उन्‍होंने प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की।


गृहमंत्री ने कहा कि रासायनिक उर्वरको के कारण जमीन धीरे-धीरे बंजर होती जा रही है और जहरीले तत्‍व भूमिगत जलस्रोतों तक पहुंच रहे हैं।

----------

नई दिल्ली में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स में लक्ष्‍य सेन ने खिताब जीत लिया है। आज फाइनल में लक्ष्य ने विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लोह कीन यू को 24-22, 21-17 से हराया।


पुरूष डबल्स में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेन्ड्रा सेतियावान को पराजित किया।


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ियों को खिताब जीतने की बधाई दी है।

----------

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मेलबर्न के फेडरल कोर्ट द्वारा ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री के फैसले को सुरक्षित रखने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बाहर कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री ने शुक्रवार को जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला किया था। रिकॉर्ड 9 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। आज फेडरल कोर्ट ने वीजा को जनहित के आधार पर रद्द कर उन्हें निर्वासित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरूआत कल से हो रही है। सानिया मिर्जा महिला डबल्स में और रोहन बोपन्ना पुरूष डबल्स में चुनौती पेश करेंगे।

----------

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भीषण ठंड की संभावना जताई


मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली में अगले दो दिन के दौरान भीषण सर्दी होगी। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्र ने आकाशवाणी से कहा कि पश्‍चिम उत्‍तरप्रदेश, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान में भी अगले दो दिनों के दौरान कड़ाके की ठंड रहेगी।


नॉर्थ वेस्‍ट इंडिया की जो मैदानी इलाका है वहां कोल्‍ड वेव कंडीशन प्रीवेल कर रहा है। स्‍पेशली पंजाबहरियाणाचंडीगढ़दि‍ल्लीनार्थ राजस्‍थान और वेर्स्‍टन यूपी के ऊपर ये कोल्‍ड वेव कंडीशन अगले दो दिन प्‍ले रहने का पूर्वानुमान किया जा रहा है। इसका कारण यही है कि लास्‍ट वीक में जो एक्टिव वेर्स्‍टन डिस्‍टरबेंस .नॉर्थ वेस्‍ट इंडिया को प्रभावित किया था वो जाने के बाद नॉर्थ वेर्स्‍टली विंड्स जोकि ड्राई है और कोल्‍ड है वो मैदानी इलाके में प्रीवेल कर रहा है। इसके प्रभाव में अगले दो दिन तक कोल्‍ड वेव टू सिव‍ियर कोल्‍ड वेव कंडीशन नॉर्थ ईस्‍ट इंडिया के प्‍लेन एरिया में जैसे पंजाबहरियाणाचंडीगढ़दिल्‍ली नॉर्थ राजस्‍थान और एडज्‍वानिंग नॉर्थ वेस्‍ट यूपी एरिया में हम उम्‍मीद कर रहे हैं।

----------


प्रशांत महासागर में सुनामी का खतरा कम हो रहा है


प्रशांत महासागर में सुनामी का खतरा कम हो रहा है। टोंगा के तट से दूर समुद्र के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट से इस नामी का खतरा बना था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि खतरा कम हो गया है लेकिन तटीय क्षेत्रों को तेज या असामान्य धाराओं को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
अमेरिका और जापान ने लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी है। जापान एयरलाइंस ने देशभर में 27 उड़ानें रद्द कर दी हैं। सुनामी के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में रेल और डाक सेवाएं प्रभावित हुई हैं।


 End

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post