Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 18 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 18 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 18 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News



Breaking Hindi News Live : प्रधानमंत्री ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक को संबोधित किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि आनेवाले समय में भारत विश्‍व की सभी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्‍व आर्थिक मंच के दावोस शिखर सम्‍मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करते हुए “विश्‍व स्थिति”  पर अपना व्‍याख्‍यान देते हुए कहा कि भारत बड़ी तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत अपनी स्‍वतंत्रता प्राप्ति की 75वां वर्ष मना रहा है और देश में एक सौ 60 करोड़ कोविड रोधी टीकें लगाये जा चुके हैं। श्री मोदी ने कहा भारत ने अभी हाल में एक सौ 60 करोड़ टीके लगाने का कार्य पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने कोरोना काल में 80 करोड़ से अधिक अपने नागरिकों को मुफ्त भोजन उपलब्‍ध करा कर अपनी शक्ति का परिचय दिया है।


Breaking news : अबू धाबी हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में दो भारतीयों सहित तीन लोग मारे गए

अबू धाबी में कल सरकारी तेल कंपनी एडनोक के डिपो के पास तीन तेल टैंकरों में भीषण विस्‍फोट हुए। अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नए परिसर के पास आग लगने की भी घटना हुई है जिसमें तीन लोग मारे गए हैं और छह घायल हो गए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह ड्रोन हमला था। अबू धाबी पुलिस के अनुसार मृतकों में दो भारतीय और एक पाकिस्‍तानी नागरिक है। घायलों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

संयुक्‍त अरब अमारात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बताया कि भारतयू ए ई सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्‍होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्‍त करना है ताकि दूतावास की ओर से उनके परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध करायी जा सके।


-------------

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today : 


विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिजार्तो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्‍यापारनिवेश,शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि दोनों देशों के बीच संबंध और सुदृढ होंगे। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि हंगरी के विदेश मंत्री जल्‍द ही भारत यात्रा पर आएंगे।

डॉ. जयशंकर ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्‍च प्रतिनिधि तथा यूरोपीय आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ. जोसेफ बोरेल फोंटेल्‍स से भी बात की। दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्‍यापारनिवेशसम्‍पर्कजलवायु कार्रवाई और रणनीतिक सहयोग परविचार-विमर्श किया। उन्‍होंने अफगानिस्‍तान और म्‍यांमार की स्थिति पर भी चर्चा की।

 

-------------


Health :  विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्रसिंह ने कहा है कि रेल के डिब्‍बोंएसी बसों और बंद स्थानों में संक्रमण से निपटने के लिए सीएसआईआर की ओर से विकसित यूवी-सी डिसइन्‍फेक्‍शन तकनीक का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवेसंसद भवन और एसी बसों में इस तकनीक का सफल परीक्षण किया जा चुका है। डॉ. सिंह कल नई दिल्ली में संक्रमण से बचाव केलिए सीएसआईआर की ओर से  दिशा निर्देशों को जारी करने के अवसर पर बोल रहे थे।

-------------


Vidhan Sabha chunav 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि बदलकर 20 फरवरी की


निर्वाचन आयोग ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को कराने का फैसला किया है। पहले मतदान 14 फरवरी को होना था। 16 फरवरी को रविदास जयंती के कारण मतदान की तिथि बदली गई है। इसके लिए पंजाब में सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था।

      -------------



Pradhanmantri Narendra Modi आज सुबह 11 बजे वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा उत्तरप्रदेशउत्तराखंडपंजाबमणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद यह श्री मोदी का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का पहला कार्यक्रम होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

------------


Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। उत्तराखंड 9 नवम्बर 2000 को देश के 27वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। इससे पहले यह उत्तर प्रदेश का एक हिस्सा हुआ करता था। उत्तराखण्ड के नाम से अलग राज्य की स्थापना की मांग 25 अगस्त, 2000 को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के पारित होने के साथ हीपूरी हो गई। वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था। पहली जनवरी, 2007 कोइसे उत्तराखंड नाम दिया गया। राज्य के गठन के समय विधान सभा में 30 सदस्य थे। इनमें से 22 सदस्य उत्तर प्रदेश विधान सभा से तथा 8 सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के थे। उत्तराखण्ड विधान सभा की 70 सीटों के लिए पहली बार चुनाव 2002 के फरवरी में हुआ। राज्य में अब तक 11 मुख्यमंत्री हो चुके हैं। 

-------------


Covid Guidelines : वयस्‍क कोविड रोगियों के प्रबंधन के लिए नए क्‍लीनिकल दिशा-निर्देश जारी


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में वयस्क कोविड रोगियों के प्रबंधन के लिए नए क्लीनिकल ​​दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके अनुसार तपेदिक को कोविड के लिए उच्च जोखिम वाली बीमारी की श्रेणी में रखा गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो हृदय रोगउच्च रक्तचापमधुमेह,एचआईवीफेफड़ेगुर्दे,यकृतमस्तिष्क रोग और अधिक मोटापा जैसी बीमारियोंसे पीड़ित हैं वे उच्च जोखिम की श्रेणी में आते हैं। नए मार्गदर्शन में यह भी कहा गया है कि स्टेरॉयड या इम्यूनोमॉड्यूलेटरी थेरेपी से भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सलाह दी है कि रेमडेसिविर का उपयोग उन रोगियों में नहीं किया जाना चाहिए जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं या घर में ही हैं। रेमेडिसविर को केवल उन रोगियों को दिया जा सकता है जो कोरोना से संक्रमित हैं और जिन्हें कभी कभी ऑक्सीजनकी आवश्यकता होती है।


-------------


Dr Mansukh Mandaviya : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के तीन करोड़ पचास लाख से अधिक बच्चों को पहला टीका लगाया जा चुका है। श्री मांडविया ने ट्वीटर पर इन किशोरों को बधाई देते हुए कहा कि देश के किशोरों में कोविड टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।


                              -------------


Omicron cases in india : देश में अब तक कुल आठ हजार 209 लोग ओमि‍क्रॉन से संक्रमित हुए हैं। संक्रमित लोगों की संख्‍या कल से छह प्रतिशत से अधिक बढ गई। इनमें से तीन हजार 109 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक एक हजार 738 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हुए जबकि पश्चिम बंगाल में एक हजार 672 और राजस्थान में एक हजार 276 लोगोंमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश में 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन का संक्रमण फैला है।


Covid vaccination update in india : राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 157 करोड़ 20 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल 39 लाख 46 हजार से अधिक टीकेलगाए गए। इस दौरान एक लाख 51 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 94 दशमलवदो सात प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 52 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कल दो लाख 58 हजार से अधिक लोगों में संक्रमणपाया गया। वर्तमान में 16 लाख 56 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जा रहा है।


-------------

Corona cases in Jammu and Kashmir : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड संक्रमण के दो हजार आठ सौ 27 मामले सामने आए हैं। जिनमें एक हजार 93 जम्मू डिविजनजबकि एक हजार सात सौ 34 कश्मीर घाटी में दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड के  मामलों की संख्या बढकर तीन लाख 62 हजार दो सौ हो गई है।


-------------


Vaccination in Bangladesh for covid 19 : बांग्‍लादेश सरकार ने कोविड महामारी से निपटने के लिए बूस्‍टर डोज लगाए जाने की न्‍यूनतम आयु 60 से घटाकर 50 वर्ष कर दी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जाहिद मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इसकी मंजूरी दी है। उन्‍होंने बताया कि बूस्‍टर डोज देने के लिए देश के पास पर्याप्‍त मात्रा में टीके हैं। उन्‍होंने कहा कि अब तक सात लाख बूस्‍टर डोज दी जा चुकी हैं। छह महीने पहले दूसरा टीका लगवा चुके लोग बूस्‍टर डोज ले सकते हैं। श्री मलिक ने कहा कि सरकार कोविड मरीजों की बढती संख्‍यासे चिंतित हैं। उन्‍होंने 13 जनवरी से लगाए गए प्रतिबंधों का कडाई से पालन करने कीअपील की। बांग्‍लादेश में रविवार को पांच हजार दौ सौ 22 लोग संक्रमित हुए।


-------------


Dr. S. Jaishankar : विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज स्वीडन की विदेश मंत्री एन लिंडे से कोविड की स्थितिहरित ऊर्जा और द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत की। डॉ.जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि भारत-स्वीडन के बीच द्विपक्षीय सहयोग लगातार बेहतर होरहे हैं।

-------------


Himachal Pradesh : चट्टानें खिसकने से तीन लोगों की मृत्‍यु


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कल पोंटा साहिब-शिलाई-मिनास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनास के पास भूस्खलन में तीन लोगों की मौत होगई। यह हादसा उस समय हुआ जब राष्ट्रीय राजमार्ग सेमलबा हटाया जा रहा था। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं होचुकी हैं।

-------------

Cyber security : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत 26वें सी०आई०एस०ओ० डीप डाइव प्रशिक्षणकार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को बढ़ते साइबर खतरेके परिदृश्य की बेहतर समझ प्रदान करने के साथ-साथ साइबर सुरक्षा में सर्वोत्तम विधाओं को समझाना है। कल से शुरू हुआ यह कार्यक्रम इस महीने की 22 तारीख तक चलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे आईटी अधिनियम में अनुपालन और डेटा गोपनीयतानेटवर्क सुरक्षाअंतिम बिंदु तक सुरक्षाएप्लिकेशन और डेटा सुरक्षा,क्लाउड औऱ मोबाइल सुरक्षाक्रिप्टोग्राफी,साइबर सुरक्षा संबंधी प्रावधानों को शामिल किया गया है।


-------------


World expo : केंद्रीय सूक्ष्मलघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कल वर्चुअल माध्यम से दुबई में वर्ल्ड एक्सपो मेंएमएसएमई मंडप का उद्घाटन किया। वर्ल्ड एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य अपनी तरह के इस अनूठे शो के लिए लाखों लोगों को एक साथ लाना है। एक्सपो में एमएसएमई मंत्रालय की भागीदारी भारत में एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में समझ विकसित करने के साथ-साथ विभिन्न देशों की सरकारोंव्यापारिक प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के बीच अनुभवों को साझा करने में मदद करेगी।

-------------

Open data week : देश के शहरी पारिस्थितिकी तंत्र में खुले डेटा को अपनाने और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय कल से 21 जनवरी तक ओपन डेटा वीक आयोजित कर रहा है। यह अगले महीने  'आज़ादी का अमृत महोत्सव - स्मार्टशहरस्मार्ट शहरीकरणसम्मेलन से पहले आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला का हिस्सा है।

      -------------


Economy of india : आर्थिक जगत की खबरें -  


बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल 86 अकों की बढ़त हासिल करता हुए 61 हजार 309 पर बंद हुआ। उधरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52 अंकों का उछाल दर्ज करता हुआ 18 हजार 308 पर आ गया। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में पैसे कमजोर होकर 72 रुपये 24 पैसे प्रति डॉलर के स्तर परआ गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 176 रूपये बढ़कर 47 हजार 881 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 


-------------


Sports news : ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में राफेल नडालएश्‍ले बार्टी और नाओमी ओसाका दूसरे दौर में


मेलबर्न मेंवर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्‍पेन के राफेल नडाल पुरुष सिंगल्‍सके दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। स्‍पेन के कार्लोस अलकारेज और कनाडा के डेनिस शापोवालोव भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। महिला सिंगल्‍स में विश्वनंबर एक ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी नेयूक्रेन की लेसिया सुरेंको को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। मौजूदा चैम्पियनजापान की नाओमी ओसाका भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।  


-------------


Azadi ka amrit mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सवपर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना के लडाकू विमान भाग लेंगे। वायुसेना के जनसम्‍पर्क अधिकारी विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि इसमें राजपथ पर पांच रफाल17 जगुआर और नौसेना के टोही विमान मिग 29-के शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार राजपथ पर वायुसेना,थलसेना और नौसेना के विमानों सहित 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा।


-------------


Weather today : अबएक नज़र कलके मौसम पर।


सबसे पहले देश के चार महानगरों के मौसमका हाल। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा छाये रहने के आसार है। मुम्बई मे आसमान साफ रहेगा। चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगेजबकि कोलकातामें आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने का अनुमान है। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

उत्तर भारत में श्रीनगरलेह और गिलगित में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है। जम्मू और मुजफ्फराबाद में भी सवेरे बादल छाये रह सकते हैं। न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में गुवाहाटीकोहिमा और गंगटोक में आमतौर पर बादलछाए रह सकते हैं। सुबह के समय कोहरे के आसार हैं। इम्फालशिलंगआइजोल में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैंजबकि ईटानगर में आसमान साफ रहेगा तथा अगरतला में सुबह कोहरा छाया रहेगा और बाद में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियसके बीच रह सकता है।

-------------

 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post