Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 22 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 22 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 22 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News



 

Trending news in Hindi :  भारत विरोधी फर्जी सूचना फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट बंद


केन्द्र ने भारत विरोधी फर्जी और विघटनकारी सूचना फैलाने के कारण 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट बंद करने के आदेश दिए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्र ने बताया कि इस संबंध मे आदेश कल जारी किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विरोधी दुष्प्रचार करने के लिए दो ट्वीटर अकाउंटदो इंस्टाग्राम और एक फेसबुक अकाउंट बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

श्री चंद्र ने कहा कि ये अकाउंट पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे हैंजिनका एकमात्र उद्देश्य देश के लोगों में फर्जी खबरों को फैलाना है। उन्होंने  कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली के प्रावधानों के तहत इन्हें बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

 

श्री चंद्र ने आगे बताया कि खुफिया एजेंसियों के साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय देश में सूचना तंत्र को फर्जी और भ्रामक खबरों से बचाने की दिशा में मिल कर काम करता रहेगा।

-----------

Cowin registration : सरकार ने कहा - कोविड रोधी टीकाकरण के लिएकोविन पोर्टल पर एक मोबाइल नम्‍बर से छह लोग पंजीकरण करा सकते हैं


सरकार ने कल कहा कि को-विन पोर्टल पर एक मोबाइल नंबर से अब छह सदस्यों को पंजीकृत किया जा सकता है। इससे पहले एक नम्बर से चार सदस्यों का पंजीकरण किया जा सकता था। को-विन डिजिटल प्लेटफार्म को देशभर में लाभार्थियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए विकसित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि को-विन खाते में 'मुद्दा उठाएंशीर्षक से एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके माध्यम से लाभार्थी अपने वर्तमान कोविड टीकाकरण स्थिति में बदलाव कर सकता है यानी पूर्ण टीकाकरण को आंशिक रूप से टीकाकरणया बिना टीकाकरण की श्रेणी में तथा आंशिक रूप से बिना टीकाकरण की श्रेणी में बदल सकता है। टीकाकरण की स्थिति के अद्यतन में अनजाने में किसी मामले में कोई त्रुटि होने पर इसे सही किया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा कि मुद्दा उठाएं कि इस सुविधा से ऑनलाइन अनुरोध जमा करने के बाद टीकाकरण की स्थति में बदलाव होने में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है। सिस्टम में नई टीकाकरण स्थिति डलने पर लाभार्थी मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने टीके की डोज़ ले सकता है।

-----------


Corona effect : दिल्ली में निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशतकर्मियों की उपस्थिति को अऩुमति 


दिल्ली में निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति की अऩुमति दे दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अगले आदेश तक रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रोज़ाना कर्फ्यू जारी रहेगा। शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक सप्ताहांत कर्फ्यू भी रहेगा।

 

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू और दुकानों तथा वाणिज्यिक केन्द्रों के लिए सम-विषम योजना समाप्त करने का दिल्ली सरकार का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। दिल्ली सरकार ने संक्रमण में कमी आने के कारण प्रतिबंध समाप्त करने की सिफारिश की थी।

-----------

Kerala covid cases : केरल सरकार ने कोविड संक्रमण को देखते हुए अगले दो रविवार को पूर्णबंदी  करने का निर्णय लिया है। सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से बचाव के उपायों पर आम जनता के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं। राज्‍य में आंशिक रूप से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। महाविद्यालयों में केवल अंतिम वर्ष की डिग्री और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ही नियमित कक्षाओं की अनुमति होगी। व्यापारिक प्रतिष्ठानोंमॉल्स और पर्यटन स्थलों को कार्य करने की अनुमति होगी।

-----------

Sssembly election 2022 : उत्‍तर प्रदेश में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव और गोवा तथा उत्‍तराखंड में एक ही चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और गोवा तथा उत्तरा खंड में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से मार्च के बीच सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान होगा। गोवा की चालीस और उत्तराखंड की 70 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

 

उत्‍तर प्रदेश में चुनाव के दूसरे चरण और गोवा तथा उत्‍तराखंड में 28 जनवरी तक नामांकन भरे जा सकेंगे। पर्चों की जांच 29 जनवरी को होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

 

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को की जाएगी।27 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण में, 10 फरवरी को मतदान होगा।

 

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलोंको देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधादी है। 

 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 85 उम्मीदवारों की एक अन्य सूची जारी की है।

-----------

उत्‍तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्राने कल नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी का युवा घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर राज्य में युवाओं को 20 लाख नौकरियां देने का वायदा किया है।

-----------

Punjab election : भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कल 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। फिरोजपुर शहर विधानसभा सीट से राणागुरमीत सिंह सोढ़ी को जबकि अरविंद खन्ना को संगरूर से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी महासचिव तरुण चुग ने नई दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि इससूची में 12 उम्मीदवार किसान परिवारों से हैं। वहींआठ उम्मीदवार अनुसूचित जातिऔर 13 सिख समुदाय से हैं।

-----------

पंजाब में सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी अकाली दल-संयुक्त ने कल 12 उम्मीदवारोंकी सूची जारी की। यह पार्टी राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह कीपंजाब लोक कांग्रेस के गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। सुखदेव सिंह ढींढसा ने शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर यह पार्टी बनाई है।

-----------

PM Modi आज दिन में करीब ग्या 11 बजे वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। श्री मोदी उन जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति तथा कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में उनसे जानकारी लेंगे। इस बातचीत से कार्यप्रदर्शन की समीक्षा करने और चुनौतियों की पहचान करने में सहायता मिलेगी। इस का उद्देश्य सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा से जिलों में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बीच तालमेल स्थापित करनाहै।


-----------

Amar Jawan Jyoti : नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को कल राष्ट्रीय समर स्मारक की ज्योति के साथ मिलाया गया है। 


India Gate : ब्रिटिश शासन के दौरान विश्व युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले 70 हजार सैनिकों के सम्मान में इंडिया गेट का निर्माण किया गया था और 1931 में इसका उद्घाटन किया गया था। 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद अमर जवान ज्योति स्थापित की गई थी। इंडिया गेट परिसर में राष्ट्रीय समर स्मारक का निर्माण किया गया और फरवरी 2019 में इसका उद्घाटन किया गया था।

सरकारी सूत्रों के अनुसार अमर जवान ज्योति पर 1971 और अन्य युद्धों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई लेकिन इन शहीदों के नाम इंडिया गेट पर अंकित नहीं हैं। इंडिया गेट पर केवल कुछ शहीदों के नाम अंकित हैं जो प्रथम विश्व युद्ध और एंग्लो अफगान युद्ध में ब्रिटिश के लिए लड़े थे। सरकारी सूत्रों ने कहा कि 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के सभी भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक में अंकित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। श्री मोदी ने ट्वीट संदेशों में कहा कि यह नेताजी के प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि जब तक नेताजी की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जातीतब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहाकि वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रतिमा नेताजी के संघर्षसमर्पण और वीरता को श्रद्धांजलि है।

                              -----------

Dr. Jitendra Singh : विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आई आई टीदिल्ली स्थित स्टार्ट-अप 'बॉटलैबडायनमिक्स' 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीटसमारोह में एक हजार ड्रोन के साथ आकाश में लाइट शो का प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि चीनरूस और ब्रिटेन के बाद भारत एक हजार ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला चौथा देश होगा। डॉक्टर सिंह ने कहा कि दस मिनट लंबा ड्रोन शो आकाश में कई रचनात्मक संरचनाओं के माध्यम से सरकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा।

-----------

Piyush Goyal : वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम-एनएसडब्ल्यूएस में सरलता से संचालन और पारदर्शिता पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एनएसडब्ल्यूएस प्लेटफार्म की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही।

 

श्री गोयल ने कहा कि एनएसडब्ल्यूएस पोर्टल पर प्रत्येक समेकित मंत्रालय के लिए अनुमोदनों की संपूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बड़े निगमों और विदेशों में भारतीय दूतावासों में प्रस्तुति देने के निर्देश दिए। श्री गोयल ने कहा कि विशेष रूप से इस पोर्टल की सुरक्षा और जोखिम निगरानी के कार्य के लिए मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी नामित किया जाना चाहिए। यह प्लेटफॉर्म निवेशकों के लिए पहचान और अनुमोदनके लिए आवेदन सुगम बनाएगा। पोर्टल पर 32 केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागोंतथा 14 राज्यों से संबंधित जानकारी उपलब्ध है।

-----------

Koyla Darpan Portal : कोयला मंत्रालय में सचिव डॉक्टर अनिल कुमार जैन ने कल कोयला दर्पण पोर्टल की शुरुआत की। यह पोर्टल कोयला क्षेत्र संबंधी कार्य प्रदर्शन के प्रमुख सूचकों की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें कोयला उत्पादनताप बिजलीघरों में कोयले के भंडार की स्थितिकोयला ब्लॉक के आवंटन,प्रमुख खदानों की निगरानी और कोयले की कीमतों से संबंधित प्रमुख सूचकहोंगे।

-----------

Bhupendra Yadav : पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदाय बाघ संरक्षण का महत्वपूर्ण अंग है और भारत के 'बाघ एजेंडामें 'जन एजेंडाप्रमुख रूप से शामिल है। श्री यादव बाघ संरक्षण पर चौथे एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि  भारत इस साल के अंत में रूस में होने वाले वैश्विक बाघ शिखर सम्‍मेलन के लिए नई दिल्ली घोषणा को अंतिम रूप देने के लिए ऐसे देशों को सहायता देगा जहां बाघ प्राकृतिक पर्यावास में रहते हैं।

 

श्री यादव ने कहा कि भारत ने चार साल पहले 2018 में ही बाघों की संख्‍या को दोगुना करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि भारत के बाघ संरक्षण की सफलता का मॉडल अब शेरडॉल्फिनतेंदुआहिम तेंदुआ और अन्य छोटी जंगली बिल्लियों जैसे अन्य वन्य जीवों के लिए अपनाया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि बाघ संरक्षण केलिए बजट आवंटन 2014 में 185 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2022 में 300 करोड़ रुपये किया गया है।

-----------

NITI aayog : नीति आयोगरॉकी माउटेंन इंस्टीट्यूट-आरएमआई और आरएमआई इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का नाम हैबैंकिंग ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया। इस रिपोर्ट में बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए खुदरा ऋण की प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में पहचान करने पर प्रकाश डाला गया है। नीति आयोग ने कहा है कि बिजली के वाहनों के लिए खुदरा फाइनेंस में अपेक्षित तेजी नहीं आ रही है।

 

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभकांत ने कहा कि राष्ट्रीय प्राथमिकता के क्षेत्रों में औपचारिक ऋण की आपूर्ति बढ़ाने के लिए रिज़र्व बैंक की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण की नीति उपयोगी सिद्ध हुई है। रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण के तहत बिजलीसे चलने वाले दोपहिये,तिपहिये और वाणिज्यिक कारों के लिए ऋण को वरीयता दी जा रही है।

 


-----------

Mizoram : मिजोरम में दक्षिण-पूर्वी सेक्टर के विभिन्न हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 दशमलव छह मापी गई।




 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post