Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 23 जनवरी 2022
Headlines and Daily Breaking Hindi News Today
Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News
Start
Breaking News Headlines Today : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा देश डिजिटल इंडिया की मौन क्रांति की साक्षी है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश में आकांक्षी जिले प्रगति नया इतिहास रच रहे हैं। इन जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जिले अपने प्रयासों से देश के विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों में प्रगति के लिए प्रशासन और जनता के बीच जुड़ाव जरूरी है। इसके लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार बेहद अहम हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान सभी आकांक्षी जिलों में जनधन खातों की संख्या में पांच गुना वृद्धि हुई है। इन जिलों के गांवों में हर घर में शौचालय और बिजली की सुविधा पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश डिजिटल इंडिया के रूप में एक मौन क्रान्ति को देख रहा है।
प्रधानमंत्री ने नीति आयोग से कहा कि जिलाधिकारियों के बीच नियमित संवाद की योजना बनाये।
श्री मोदी ने केन्द्रीय मंत्रालयों से इन जिलों की चुनौतियों का दस्तावेज तैयार करने को कहा। बैठक में प्रधानमंत्री इन जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में जानकारी ली। श्री मोदी ने कहा कि इससे जिलों में प्रगति की समीक्षा करने और उन चुनौतियों का पता लगाने में मदद मिलेगी जिनका वह सामना कर रहे है।
......
Breaking News in Hindi : निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड-शो पर प्रतिबंध इस महीने की 31 तारीख तक बढाया
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में रैलियों और रोडशो पर लगा प्रतिबंध इस महीने की 31 तारीख तक बढा दिया है। आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और इन राज्यों के मुख्य सचिवों तथा स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो समीक्षा बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने राज्यों में कोविड की मौजूदा और भावी संभावित स्थिति की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण की स्थिति और पात्र मतदानकर्मियों के लिए टीके की पहली, दूसरी तथा बूस्टर डोज के लिए कार्ययोजना की भी समीक्षा की।
आयोग ने कहा है कि चूंकि पहले चरण के चुनाव के लिए राजनैतिक दलों या उम्मीदवारों को कुछ शर्तों के साथ बैठक करने की अनुमति होगी। इनके तहत खुले स्थान पर पांच सौ या उस स्थान पर सीटों की संख्या के 50 प्रतिशत के बराबर लोग या राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तय सीमा में जो भी कम होगी, इस महीने की 28 तारीख से अगले महीने की 8 तारीख तक बैठक कर सकेंगे। आयोग ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी इन्हीं शर्तों के साथ पहली फरवरी से 12 फरवरी तक बैठक करने की अनुमति दी जाऐगी।
आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या पांच से बढाकर दस कर दी है। इनमें सुरक्षाकर्मी शामिल नहीं हैं। घर-घर जाकर प्रचार करने के बारे में अन्य निर्देंश जारी रहेंगे। निर्वाचन आयोग ने वीडियो-वैन के माध्यम से चुनाव प्रचार की अनुमति कुछ प्रतिबंधों के साथ दी है।
......
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र में पहले चरण में 10 फरवरी को और दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शामली जिले में कैराना विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने लोगों को पर्चे भी बांटे। श्री शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएं सही अर्थों में लागू की जा रही हैं।
बिजनौर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिजनौर, नगीना और मुजफ्फरनगर की 15 विधानसभा सीटों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
पार्टी नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पार्टी की 403 एलईडी प्रचार वैन रवाना की जो राज्य की सभी 403 सीटों में प्रचार करेंगी।
......
बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कल लखनऊ में पार्टी का नया नारा भी जारी किया। यह है - हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने पार्टी के युवा घोषणा पत्र का प्रचार करने के लिए कल राज्य के सभी 75 जिलों में संवाददाता सम्मेलन किए। इस बीच, बरेली से कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण आरोन और उनकी पत्नी सुप्रिया आरोन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
......
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन से चुनाव प्रचार करने के लिए कुल एक हजार 798 मिनट का समय आबंटित किया है। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि ड्रॉ के अनुसार राजनीतिक दलों को समय दिया गया है।
........
Covid vaccination in india : राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 161 करोड 16 लाख टीके लगाए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 1 सौ 61 करोड़ 16 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा है कि कल 67 लाख 49 हजार से अधिक टीके लगाये गये। स्वस्थ होने की दर 93 दशमलव तीन एक प्रतिशत है।
देश में कल तीन लाख 37 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस समय 21 लाख 13 हजार से अधिक लोग उपचाराधीन है। कल दो लाख 42 हजार लोग स्वस्थ हुए। देश में अब तक दस हजार पचास लोगों में ओमिक्रोन संक्रमण मिला है।
......
Current news in hindi : गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में देश का पहला जिला सुशासन सूचकांक जारी किया
गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से जम्मू में भारत का प्रथम जिला सुशासन सूचकांक जारी किया। जम्मू-कश्मीर का जिला सुशासन सूचकांक जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सहयोग से प्रशासनिक सुधार तथा सार्वजनिक शिकायत विभाग ने तैयार किया है। इस सूचकांक में भारत के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए जिला स्तर पर सुशासन का बेंचमार्क उपलब्ध कराया गया है। श्री शाह ने कहा कि जिलों के सुशासन सूचकांक से देश के सभी लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस सूचकांक से जिलों के बीच स्वस्थ स्पर्धा सुनिश्चित होगी।
गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर दशकों तक केवल तीन परिवारों ने राज किया, लेकिन क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं किया। मौजूदा शासन की प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से गुमराह न हों।
श्री शाह ने कहा कि परिसीमन आयोग की अंतिम रिपोर्ट सरकार को मिलते ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएंगे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक जिले के संबंध में दो वर्ष का दृष्टि पत्र बनाया जाना चाहिए, ताकि बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें। उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं बनाते समय अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखा जाना चाहिए। श्री सिन्हा ने कहा कि 2019 के बाद सुशासन की राह से अनेक रूकावटें हटाई गई हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान दे रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जिला स्तर सुशासन सूचकांक का कार्यान्वयन ऐतिहासिक कदम है।
सेना ने कल कहा कि वर्ष 2021 जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सशस्त्र बलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा। कल उधमपुर में उत्तरी कमान के अलंकरण समारोह में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के.जोशी ने कहा कि सैनिकों ने दो केन्द्रशासित प्रदेशों में आक्रामकता का सामना करने के लिए अत्यधिक साहस दिखाया। उन्होंने कहा कि सरकारी बलों और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अथक प्रयासों के कारण आतंकी घटनाओं, पत्थरबाजी और विरोध प्रदर्शनों में कमी आई है।
.......
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के किलबाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गये हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के हैं।
.......
Top hindi news India : सरकार देश में सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित कृषि प्रबंधन में ड्रोन के इस्तेमाल को बढावा देगी
कृषि मंत्रालय ने कृषि में कार्यरत लोगों के लिए कम लागत वाली ड्रोन प्रोद्यौगिकी उपलब्ध कराने के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कृषि क्रिया से संबंद्ध दिशा-निर्देशों में सुधार किया गया है। इसके तहत कृषि संस्थानों को कृषि ड्रोन की शत-प्रतिशत लागत अथवा दस लाख रूपये में से जो भी कम हो, उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देशों को संशोधित किया गया है। खेतों में बड़े पैमाने पर ड्रोन टेक्नोलॉजी के परीक्षण के लिए फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, आईसीएआर संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा ड्रोन की खरीद के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि उत्पादक संघ खेतों में ड्रोन की उपयोगिता के प्रदर्शन के लिए कृषि ड्रोन की लागत का 75 प्रतिशत अनुदान पाने के पात्र होंगे।
.......
Taza samachar : प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर नेता जी सुभाष चंद बोस की प्रकाश प्रतिमा होलोग्राम का अनावरण करेंगे
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। यह दिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में इंडिया गेट पर उनकी प्रकाश प्रतिमा होलोग्राम का अनावरण करेंगे।
नेताजी की 125वीं जयंती पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। सरकार ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया है। ग्रेनाइट से बनी यह प्रतिमा स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के महान योगदान के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि होगी। प्रतिमा का काम पूरा होने तक उसी स्थान पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा प्रदर्शित की जाएगी।
होलोग्राम प्रकाश प्रतिमा को 30 हजार लुमेन 4-के प्रोजेक्टर से संचालित किया जाएगा। होलोग्राम प्रतिमा 28 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। समारोह में कुल सात पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
.......
Latest hindi news : गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज नई दिल्ली में
गणतंत्र दिवस परेड की आज नई दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। परेड सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। दिल्ली पुलिस ने परेड के सुगम संचालन के लिए आस-पास के मार्गों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं और यातायात के लिए परामर्श जारी किया है।
रिहर्सल परेड के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बाहर निकलने और अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
.......
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर-एन.सी.सी. कैडेटों का आहवान किया है कि वे अपने अंदर नई सोच पैदा करें जिससे देश को उन पर गर्व हो। उन्होंने कहा कि कैडेट्स बड़े सपने देखें, नए और सकरात्मक विचार रखें तथा अपना मार्ग स्वयं निर्धारित करें। रक्षा मंत्री ने कहा कि वे संकीर्ण ईर्ष्या, क्षेत्र, धर्म, जाति और वर्ग की भावना से ऊपर उठें।
.......
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस बार समारोह का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस वर्ष के विजेताओं को ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए डिजिटल प्रमाण पत्र देंगे। पिछले वर्ष के विजेताओं को भी प्रमाणपत्र दिये जायेंगे।
.......
उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने फिरोजाबाद, बरेली और कानपुर नगर जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों या जिला मजिस्ट्रेट का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। आयोग ने फैजाबाद और कौशाम्बी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया है।
......
कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह थौबल सीट से चुनाव लडेंगे। पूर्व उप-मुख्यमंत्री गईखंगम, नुंगवा से उम्मीदवार होंगे।
......
मुंबई के ताडदेव में कल सुबह एक आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर लगी भीषण आग में छह लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को इलाके के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
.......
विदेश मंत्री डॉ. सुबह्रमण्यम जयशंकर ने कल कतर के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-सानी के साथ चर्चा की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर बातचीत की। उन्होंने द्विपक्षीय, आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्हें भारत-कतर संयुक्त आयोग की बैठक की प्रतीक्षा है। डॉ. जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबाह के साथ भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। दोनों देश भारत-कुवैत संयुक्त आयोग की बैठक जल्द आयोजित करने पर सहमत हुए है।
.......
Sports News Hindi : पी.वी. सिंधु और बनसोड मालविका सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स फाइनल में पहुंची
लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी वी सिंधु और बंसोड मालविका सिंगल्स फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में सिंधु ने रूस की इवजेनिया कोसेत्स्काया को और मालविका ने अनुपमा उपाध्याय को हराया। फाइनल आज खेला जाएगा। पुरुष वर्ग में मिथुन मंजूनाथ सेमीफाइनल में फ्रांस के अरनॉड मर्कल से हार गए हैं।
........
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में स्पेन के राफेल नडाल और रूस के डेनियल मेदवेदेव ने सिंगल्स के चौथे दौर में जगह बना ली है। महिला वर्ग में पूर्व ग्रैंडस्लेम चैम्पियन स्टेफानोस सितसिपास, सिमोना हालेप और आर्यना सबलेंका भी चौथे दौर में पहुंच गई हैं।
.......
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.