Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 26 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 26 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 26 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News




Trending news in Hindi : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 73वें गणतंत्रदिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया


Republic day 2022 : राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्र को संबोधन में कहा है कि भविष्‍य की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत आज बेहतर स्थिति में है। उन्‍होंने कहा कि 21वीं सदी जलवायु परिवर्तन के युग में बदल रही है और भारत ने इस संबंध में राह दिखाने के लिए विश्‍व का नेतृत्‍व किया है और विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा को बढावादेने के लिए साहसिक और महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य तय किए हैं। उन्‍होंने कहा कि व्‍यक्तिगत स्‍तर पर हममें से प्रत्‍येक नागरिक गांधीजी की सलाह का स्‍मरण कर सकता है और अपने आसपास की दुनिया को सुधारने में सहायता कर सकता है।

 

कोविड महामारी की चुनौती के बारे में राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश ने कोरोना वायरस से निपटने में अभूतपूर्व दृढ निश्‍चय किया है। राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा कि दुर्भाग्‍य से वायरस नए रूप बदलकर फिर से फैल रहा है। उन्‍होंने सचेत किया कि महामारी अभी गई नहीं है इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए तथा कोताही नहीं बरतनी चाहिए। राष्‍ट्रपति ने कहा कि कोविड महामारी से लडाई में प्रत्‍येक नागरिक का यह कर्तव्‍य बन गया है कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के सुझावों का पालन करे तथा इस संकट से निपटने के लिए अपना कर्तव्‍य निभाए।

 

----------

Gantantra diwas 2022 : 73वां गणतंत्र दिवस आज


राष्‍ट्र आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्‍य समारोह राजधानी दिल्‍ली के राजपथ पर आयोजित होगा। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद परेड की सलामी लेंगे। इस वर्ष परेड अपने निर्धारित समय दस बजे की बजाय साढ़े दस बजे शुरू होगी। gantantra diwas ki hardik shubhkamnaye

 

Republic day program schedule 2022 : आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत की सैन्‍य शक्ति और सांस्‍कृतिक विविधता राजपथ पर देखने को मिलेगी। इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह विशेष है क्‍यों‍कि यह स्‍वतंत्रता के 75वें वर्ष में आयोजित हो रहा है। भारतीय वायुसेना के 75 विमान और हेलिकॉप्‍टरद्वारा फ्लाईपासराष्‍ट्रपति आयोजित वंदे भारतम नृत्‍य प्रतियोगितामें चयनित 880 कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आज आकर्षणके केन्‍द्र होंगे। इस बार परेड में कुल 16 दस्ते भाग ले रहे हैं। इनमें सेना के छहनौसेनावायु सेनाके एक-एककेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के चार, दिल्ली पुलिस का एकएनसीसी केदो और राष्ट्रीय सेवा योजना-एनएसएस का एक दस्‍ता शामिल हैं। विभिन्नराज्योंकेंद्र शासित प्रदेशोंमंत्रालयों और विभागों की 21 झांकियां गणतंत्र दिवस परेड का हिस्‍सा होगी। जल जीवन मिशनउडानश्री अरबिन्‍दो के150 वर्षनेता जी के 125 वर्षराष्‍ट्रीय शिक्षा नीतिकाशी विश्‍वनाथ धाममहाराष्‍ट्र की जैव विविधतागुजरात के जनजातीय संस्‍कारी जैसे कई विषय झांकियों में देखने को मिलेंगे।दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं। 27हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। राजपथ और उसके आसपास के इलाकों में बहुस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। चेहरे से पहचान करने वाली प्रणालीके साथ 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

----------


Rashtrapati puraskar : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में वीरता और विशिष्ट पुरस्कारों की घोषणा


73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य मेंसैन्‍यकर्मियों के लिए वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों की घोषणा की गई है।सेना के 19 जवानों को परम विशिष्ट सेवा पदकचार को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 33 को अति विशिष्टसेवा पदक और छह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें सेना केपांच जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है। भारतीय सेना में सुबेदार औरओलंम्पिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को परम विशिष्‍ट सेवा पदक से सम्‍मानित किया जा रहाहै। नीरज चोपड़ा ने टोक्‍यो ओलम्पिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीताथा।

 

इसके अलावा, 84 सैन्‍यकर्मियों को सेवापदक दिेये जा रहे हैंइनमें तीन बार सेवा पदक भीशामिल हैं। चार सैन्‍यकर्मियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है।

 

10 सैन्‍यकर्मियों को युद्ध सेवा पदक,40 को सेवा पदक (प्रतिष्ठित), 77 को विशिष्ट सेवा पदक और 44 कर्मियों को मेंशन-इन-डिस्पैच से सम्मानित किया जा रहा है।    

----------

President’s medals : 51 व्‍यक्तियोंको 2021 के लिए जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्‍कार प्रदान करनेकी मंजूरी


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 51 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक  पुरस्कार - 2021 प्रदान करने को मंजूरी दे दी है। इनमें से छह व्यक्तियों को सर्वोत्तमजीवन रक्षा पदक, 16 को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 29 को जीवन रक्षा पदक दिये जायेंगे।

केरल के सरथ आरआरउत्तर प्रदेशके जतिन कुमारराजस्थान के रामअवतार गोदारारेल मंत्रालय के ज्ञान चंद और पश्चिम बंगाल के अमित कुमार भोवाल को मरणोपरांतसर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

 

जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार किसी व्यक्तिको किसी की जान बचाने के मानवतापूर्ण कार्य के लिए दिए जाते हैं। यह पुरस्कार तीन श्रेणियोंसर्वोत्तमजीवन रक्षा पदकउत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक के रूपमें दिये जाते हैं।

----------

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष नौ सौ 39 पुलिसक र्मियों को पदक से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई है। इनमें से189 को वीरता के लिए जबकि 662 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए चयनित किया गया है। उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए 88 कर्मियों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा। वीरता पुरस्‍कार केलिए 134 पुलिसकर्मियों को जम्‍मू-कश्‍मीरमें उनकी साहसिक कार्रवाई के लिए सम्‍मानित किया जा रहा है।



----------

UP election 2022 : वीडियो वैन के जरिए चुनाव प्रचार की अनुमति लेना अनिवार्य


उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य चुनाव आयोग ने वीडियोवैन और डिजिटल वीडियो वैन के माध्‍यम से प्रचार करने वाली पार्टियों के लिए अनुमतिलेना अनिवार्य कर दिया है। वीडिया वैन का खर्च पार्टी के चुनाव खर्च में शामिल कियाजाएगा जो चुनाव सम्‍पन्‍न होने के बाद एक बार निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्‍तुत कियाजाता है। ऐसे वीडियो वैन उपयोग प्रचार के लिए केवल सुबह आठ बजे से शाम के आठ बजे तककिया जा सकता है।

----------

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण और पंजाब के एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकनदाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए दोनों राज्‍यों में 20 फरवरी कोवोट डाले जाएंगे।

 

इस चरण में उत्‍तर प्रदेश में 16 जिलों के59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसमें अनुसूचित जाति केलिए 15 सीटें सुरक्षित हैं। पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। इस चुनाव के लिए पहली फरवरी तकनामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। फरवरी को पर्चों की जांच कीजाएगी। फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।


----------

Vaccination update in india : अब तक 162 करोड़ 92लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए


राष्ट्रव्यापी कोविडटीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक एक सौ 62 करोड 92 लाखसे अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल 62 लाख से अधिक टीके लगाएगए।

 

पिछले 24 घंटों में दो लाख 55 हजार 874 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैजबकि दो लाख 67 हजार से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थहोने की दर 93 दशमलव एक-पांच प्रतिशत है।

----------

 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टेली-परामर्श पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह


केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश भर में कोविड से संक्रमित ज्‍यादातर लोगों के घर में पृथकवास में ठीक हो जाने को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए टेली-परामर्श सेवाओं का विस्तार करना जरूरी हो गया है। श्री मांडविया कल नौ राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियोंमुख्‍य सचिवोंअवर मुख्‍य सचिवों और प्रशासकों के साथ वचुर्अल माध्‍यम से संवाद कर रहे थे।

 


----------

मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि दिल्लीपंजाबहरियाणाउत्तराखंडमध्यप्रदेशउत्तर प्रदेशराजस्थान और गुजरात में अगले दो-तीन दिन ठंड जारी रहेगी।

----------

मुम्‍बई और कोलकाता मे आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 7 औऱ अधिकतम 27डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

श्रीनगरजम्‍मू और गिलगित में आंशिक रूप से आसमान साफ रहेगा। जबकि लेह में आमतौर से बादल छाए रहेंगे। मुजफ्फराबाद में आसमान साफरहेगादोपहर बाद या शाम को बादल छाए रह सकते हैं। न्यूनतम तापमानशून्‍य से 14 डिग्री नीचे और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

 

गुवाहाटी और अगरतला में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।



----------



 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post