Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 27 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 27 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 27 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News



 


Republic day 2022 : राष्‍ट्र ने कल 73वां गणतंत्र दिवस मनाया


राष्‍ट्र ने कल 73वां गणतंत्र दिवस मनाय। मुख्‍य समारोह राष्‍ट्रीय राजधानी में राजपथ पर आयोजित किया गया। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली।


इस अवसर पर, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्‍मानित किया गया। उनकी पत्‍नी और पुत्र ने राष्‍ट्रपति से यह सम्‍मान प्राप्‍त किया।


गणतंत्र दिवस परेड समारोह कल सवेरे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मेादी के राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत की सैन्‍य शक्ति, सांस्‍कृतिक विविधता, सामाजिक और आर्थिक प्रगति का भव्‍य प्रदर्शन किया गया। परेड में कुल 16 मार्चिंग दस्‍तों ने हिस्‍सा लिया। इनमें 6 सेना से और एक-एक नौसेना और वायु सेना संबद्ध था। इसके अलावा, केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिसबलों के चार, दिल्‍ली पुलिस का एक और नेशनल केडिट कोर के दो और राष्‍ट्रीय सेवा योजना का एक दस्‍ता शामिल था।


विभिन्‍न राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 12 तथा मंत्रालयों और विभागों की नौ झाकियां परेड में दिखाई गईं। उत्‍तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्‍वनाथ धाम को दिखाया  गया।


झांकी-उत्‍तर प्रदेश

अन्‍य झांकियों में- महाराष्‍ट्र की जैव विविधता, गोवा की सास्‍कृतिक धरोहर, कर्नाटक के परम्‍परागत हस्‍तशिल्‍प, मेघालय राज्‍य की स्‍थापना की 50वीं वर्षगांठ और स्‍वतंत्रता आंदोलन में पंजाब के योगदान को प्रदर्शित किया गया।


झांकी- पंजाब

विभिन्‍न मंत्रालयों की झांकियों में जल जीवन मिशन, उड़ान, राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति, महर्षि अरबिन्‍दो की 150वीं जयंती और नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की 125वीं जयंती शामिल थीं।


झांकी- जलजीवन मिशन

वंदे भारतम नृत्‍य प्रतियोगिता के जरिये चुने गए 480 नर्तकों ने राजपथ पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

 
गाना- भारतम् सोंग

लड़ाकू विमान रफाल, सुखोई, जगुआर, एम.आई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा ने राहत, एकलव्‍य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत सहित विभिन्‍न आकृतियां प्रस्‍तुत कीं। परेड की सबसे आकर्षक झलक फ्लाई पास्‍ट में दिखाई दी, जिसमें भारतीय वायु सेना के 75 विमानों और हेलिकॉप्‍टरों ने हिस्‍सा लिया।

 
फ्लाई पास्‍ट

रक्षा मंत्रालय ने समाज के ऐसे वर्गों को परेड देखने का अवसर प्रदान करने के विशेष प्रबंध किए, जो परेड नहीं देख पाते थे। ऑटो चालकों, श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।


----------


Ganatantra Divas 2022 : दुनियाभर में भारतीय दूतावासों और प्रवासी भारतीयों ने देशभक्ति की भावना के साथ गणतंत्र दिवस मनाया


दुनियाभर में भारतीय दूतावासों और प्रवासी भारतीयों ने कल 73वां भारतीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद और दूतावासों ने कई कार्यक्रमों तथा सांस्‍कृतिक समारोहों का आयोजन किया। दुनियाभर में फैले भारतीय समुदाय ने इन कार्यक्रमों में उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायोग के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। भारत का गणतंत्र दिवस और आस्‍ट्रेलिया का राष्‍ट्रीय दिवस एक ही दिन 26 जनवरी को होता है। ब्रुनेई में भारतीय उच्‍चायोग भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। न्‍यूजीलैंड में भारतीय उच्‍चायोग में उच्‍चायुक्‍त मुक्‍तेश प्रदेशी ने इस अवसर पर एक पुस्तिका एक्‍सपोर्टिंग टू न्‍यूजीलैंड का लोकार्पण किया।


इटली में रोम में चौथी सदी में निर्मित बाथस् ऑफ डायक्‍लेशिएन पर तिरंगी रोशनी की गई। अटलांटा में इंडिया हाउस और दूतावास पर भी तिरंगी रोशनी की गई।


अमरीका में कांग्रेस सदस्‍य से लेकर उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों से लेकर शिक्षाविद्, भारतीय समुदाय से लेकर छात्रों तक सभी ने सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

----------


Central Asia  : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वर्चुअल माध्‍यम से पहले भारत-मध्‍य एशिया सम्‍मेलन की मेजबानी करेंगे


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से भारत-मध्‍य एशिया शिखर सम्‍मेलन की पहली बैठक की मेजबानी करेंगे। बैठक में कजाखस्‍तान, किर्गिजि‍स्‍तान, ताजिकिस्‍तान, तुर्कमेनिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति हिस्‍सा लेंगे। 


भारत और मध्य एशियाई के शीर्ष नेताओं के बीच अपनी तरह की यह पहली बैठक होगी। यह सम्मेलन मध्य एशियाई देशों के साथ भारत के बढ़ते जुड़ाव का प्रतिबिंब है, जो भारत के विस्तारित पड़ोस का हिस्सा हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत-मध्य एशिया के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उपायों पर विचार किया जाएगा। सम्‍मेलन में मुख्‍य रूप से परस्‍पर सुरक्षा सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की सम्‍भावना है। 

----------


UP election 2022 : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना आज जारी होगी


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू होगी। नामांकन पत्र तीन फरवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे। इस चरण में 69 विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा।

----------


Goa election 2022 : भारतीय जनता पार्टी ने गोआ विधानसभा चुनाव के लिए छह प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची जारी की


भारतीय जनता पार्टी ने गोआ विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार राजेश तुल्शीदार पटनेकर को बिचोलिम से अंतोनियो फर्नांडेस को सेंट क्रूज़ से और जनिता पांडुरंग मडकायकर को कुम्बरजुआ विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है।


----------


Punjab election 2022 : बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी है। पार्टी राज्य विधानसभा की 117 सीटों में से 20 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसे मिलाकर पार्टी अभी तक एक सौ 17 सीटों में से एक सौ नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 

----------


NTPC CBT  1 result : रेलवे ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की सीबीटी-1 परीक्षा के परिणाम को लेकर उम्‍मीदवारों की चिंताओं को दूर करने के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया


भारतीय रेल ने भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर उम्‍मीदवारों के विरोध के मद्देनजर गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की भर्ती परीक्षा और पहले चरण की कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन स्‍थगित कर दिया है। विभाग ने 14 और 15 जनवरी की रेलवे भर्ती बोर्ड की पहले चरण की कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के परिणामों पर उम्‍मीदवारों की चिंताओं और संदेह दूर करने के लिए उच्‍च स्‍तरीय समिति भी गठित की है। रेलमंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा कि यह समिति पहले चरण की परीक्षा के परिणामों और दूसरे चरण के लिए उम्‍मीदवारों की संक्षिप्‍त सूची बनाने के लिए इस्‍तेमाल की गई पद्धति पर विचार करेगी। 


----------


Covid vaccine India : राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक एक सौ 63 करोड 58 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल 59 लाख 50 हजार से अधिक टीके लगाए गए। कल दो लाख 85 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए जबकि दो लाख 99 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 93 दशमलव दो-तीन प्रतिशत है।

----------


Mumbai news today : मुम्बई के उपनगर बांद्रा में कल एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। कम से कम पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि बहराम नगर में कल दोपहर बाद लगभग तीन बज कर 50 मिनट पर यह दुर्घटना हुई।

----------


Budget 2022 : केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने  राज्‍यसभा और लोकसभा में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है।

----------


Milena Salvini : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विख्यात कथकली नृत्यांगना मिलेना साल्विनी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा कि वे भारतीय संस्कृति के प्रति अपने गहरे लगाव के लिए हमेशा याद रखी जाएंगी। उन्होंने कथकली को फ्रांस में लोकप्रिय बनाने के लिए अथक प्रयास किए। प्रधानमंत्री ने मिलेना साल्विनी के परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।



-------------



Weather today : मौसम


राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज भी कडाके की ठंड रहने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मुम्‍बई में आसमान साफ रहेगा। न्‍यूनतम तापमान 14 और अधिक‍तम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। तापमान 13 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्‍मीद है। उत्‍तर में, श्रीनगर और मुजफ्फराबाद में आसमान साफ रहेगा जबकि जम्‍मू, लेह और गिलगित में बादल छाए रहेंगे। श्रीनगर में तापमान शून्‍य से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लेह में न्‍यूनतम तापमान शून्‍य से 14 डिग्री नीचे और अधिकतम शून्‍य से दो डिग्री नीचे रहने का अनुमान है। गिलगित तापमान दो से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच और मुजफ्फराबाद में 4 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दक्षिण में, विशाखापत्‍तनम में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हैदराबाद में सुबह में कोहरा छाये रहने के आसार है। बाद में आसमान साफ रहेगा। तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।  पूर्वोत्‍तर में इम्‍फाल में गरज के साथ वर्षा हो सकती है। न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।


 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post