राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी के प्रबंध निकाय की बैठक

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी के प्रबंध निकाय की बैठक


आज (19 जनवरी, 2022) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) के प्रबंध निकाय की 69वीं बैठक आयोजित की गई। जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा संरक्षण के सचिव ने बैठक की अध्यक्षता की। प्रबंध निकाय द्वारा 2020-21 के लिए एनडब्ल्यूडीए की वार्षिक रिपोर्ट और वार्षिक खातों को अनुमोदित किया गया।

 

बैठक में एनडब्ल्यूडीए के वर्ष 2021-22 के लिए कार्यों की प्रगति और कार्यक्रमनदी परियोजनाओं को आपस में जोड़ने की विभिन्न परियोजनाओं का अध्ययन और कार्यों की प्रगति की स्थिति और समीक्षानेशनल इंटरलिंकिंग ऑफ रिवर्स अथॉरिटी (एनआईआरए) का गठन7वें भारत जल सप्ताह का आयोजन और ब्रिक्स जल मंच का संगठन और पहली ब्रिक्स मेटर मंत्रियों की बैठक आदि पर विचार-विमर्श किया गया।

 

एनडब्ल्यूडीए के प्रबंध निकाय के सदस्य के रूप में विभिन्न राज्य सरकारों के प्रमुख सचिव/इंजीनियर इन चीफनीति आयोग के प्रतिनिधिसीडब्ल्यूसी के अध्यक्षसीडब्ल्यूसी के सदस्य (डब्ल्यूपी एंड पी)सीडब्ल्यूसी के सदस्य (डी एंड आर)जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव और एफएकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के प्रतिनिधि (कृषिसहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग)सीजीडब्ल्यूबीसीईएआईएमडीजल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव (ए)संयुक्त सचिव, (आरडी एंड पीपी) आदि ने बैठक में भाग लिया।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post