Adhyapak : त्रुटियों के मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा : जगदीश यादव
Adhyapak news mp : हाल ही में अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई, जिसमें काफी अनियमितता है। जिसमें अधिकारियों व बाबुओं की गम्भीर लापरवाही दृष्टिगोचर होती है, जिसके चलते अनेक अध्यापकों के नामों में त्रुटि, कई विद्यालयों में त्रुटि है, कई लोगों के विषय में त्रुटि है। जबकि समस्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के एम्पलाई कोड के साथ उनका कार्यस्थल, नाम, पदनाम और विषय कंप्यूटर में Education portal पर दर्ज है। ऐसी स्थिति में कंप्यूटर से कॉपी करके वरिष्ठता सूची निकालने में त्रुटि होने की कोई गुंजाइश ही नहीं है।
Adhyapak jagat : इस बात को लेकर राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने आपत्ति लेते हुए इस बात को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही साथ ही संबंधित लिपिकों व अधिकारियों जिनके द्वारा इतनी गंभीर अनियमितता और लापरवाही की गई जिसे लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रत्येक जिले के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से श्री यादव ने दूरभाष पर चर्चा कर कहा है कि आप अपने क्षेत्र के जिन जिन शिक्षकों उच्चतर माध्यमिक अध्यापकों के नाम विद्यालय विषय में त्रुटि है, की जानकारी अपने क्षेत्र के विधायक के माध्यम से विधानसभा में उठाने के लिए ज्ञापन प्रेषित करें ताकि इस तरह की लापरवाही दूसरी बार में न हो।
Jagdish Yadav ने संभावना व्यक्त की है कि इस तरह की त्रुटियां विभागों में बाबू और अधिकारियों द्वारा वर्षों से की जाती है ताकि सुधार के नाम पर संबंधित कर्मचारी को परेशान कर मोटी रकम वसूल की जा सके। ऐसे गलत आदेशों का पुरजोर विरोध करेंगे और गंभीर अनियमितता वालों के खिलाफ हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.