मुख्यमंत्री ने की आंगनबाड़ी गोद लेने की अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है की सभी एक आंगनवाड़ी गोद लें। दिनांक 11 जनवरी 2022 को भोपाल में मंत्रालय में महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि वे भी भोपाल में एक आंगनवाड़ी गोद लेंगे। "आओ एक आंगनवाड़ी गोद लें" का संदेश पूरे प्रदेश में जाये।
प्रदेश में 97135 आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं । इन केन्द्रों के माध्यम से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाऐं तथा 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा प्रदान की जाती है ।
आगंनवाडी सेवाओं को अधिक प्रभावी और बालरुचि योग्य बनाने हेतु शासन निरन्तर प्रयासरत है । आगंनवाडी केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं की पूर्ति हेतु सामाजिक सहभागिता एवं जागरुकता आवश्यक है। हमारा उद्देश्य हैं कि आगंनवाडी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को ऐसा परिवेश उपलब्ध कराया जाए जिससे कि उनका समग्र विकास संभव हो |
इसी उद्देश्य से ऐसे दानदाताओं/सहयोगकर्ताओं को आगंनवाडी केन्द्रों से सम्बद्ध किया जा रहा है, जो आगंनवाडी केन्द्र को Adopt कर इन केन्द्रों की आधारभूत आवश्यकताओं एवं सेवाओं में अपनी सहभागिता कर सकें |
कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था इन आगंनवाडी केन्द्रों को Adopt कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं। आंगनवाड़ी गोद लेने हेतु नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.