Bharat-China : सैन्य कमांडर स्तर पर 14वें दौर की वार्ता आज

Bharat-China : सैन्य कमांडर स्तर पर 14वें दौर की वार्ता आज


Bharat China Seema Vivad : भारत और चीन के बीच आज पूर्वी लद्दाख में सैन्‍य स्‍तर की 14वें दौर की वार्ता होगी। बताया जा रहा है कि 13वें दौर की वार्ता में कोई उल्‍लेखनीय प्रगति नहीं हो सकी थी, आशा है कि आज की बातचीत में दोनों देशों के सेना कमांडर लद्दाख क्षेत्र में सीमा पर तनाव कम करने, सैनिकों को हटाने और भरोसा बहाल करने के उपाय तय करेंगे।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post