Train Accident in North Bengal : पटरी से उतरी रेल, 5 की मौत 50 से ज्यादा घायल

 बीकानेर-न्‍यू जलपाईगुडी एक्‍सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्‍यू दोमोहानी रेलवे स्‍टेशन के पास पटरी से उतरी, 5 की मौत 20 से ज्यादा घायल

Train accident today : पास पटरी से उतरी रेल, तीन की मौत 20 घायल


Train accident in North Bengal LIVE Updates : गुवाहाटी-बीकानेर एक्‍सप्रेस रेलगाडी आज शाम पश्चिम बंगाल के न्‍यू दोमोहानी रेलवे स्‍टेशन के पास पटरी से उतर गई। भारतीय रेल अधिकारियों के अनुसार रेलगाडी साढे पांच बजे के आस-पास न्‍यू दोमोहानी स्‍टेशन से रवाना हुई थी बीच रास्‍ते में यह न्‍यू दोमोहानी और न्‍यू मैनागुडी स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई।


राहत रेलगाडी और चिकित्‍सा वैन घटनास्‍थल की ओर रवाना हो गए हैं। रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष वी.के त्रिपाठी और महानिदेशक - संरक्षा भी दिल्‍ली से घटनास्‍थल के लिए रवाना हो चुके हैं। दुर्घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। रेल अधिकारियों ने बताया है कि राहत कार्य लगभग पूरा हो गया है। घटनास्‍थल पर 35 एम्‍बुलेंस पहुंची थी और सभी घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है।


रेल मंत्री कल करेंगे ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा : सुवेंदु अधिकारी


बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "रेल मंत्री कल घटनास्थल का दौरा करेंगे और वर्तमान में बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और पीड़ितों को तेजी से प्रदान की जा रही सहायता और राहत पर नजर रख रहे हैं।"


इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और सामान्‍य रूप से घायल लोगों को पच्‍चीस-पच्‍चीस हजार रुपये की अगुग्रह राशि देने की घोषणा की है। श्री वैष्‍णव ने प्रधानमंत्री से बात की और घटना की जानकारी दी। रेल मंत्री ने कहा कि वे कल सुबह घटनास्‍थल पर जाएंगे। श्री वैष्‍णव ने कहा कि चिकित्‍सा दल और वरिष्‍ठ अधिकारी घटनास्‍थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों पर जोर दे रहे हैं।


दुर्घटना के बारे में जानकारी देने के लिए रेलवे ने हेल्‍पलाइन नम्‍बर - 0 3 6 1 - 2 7 3 1 6 2 2, 2 7 3 1 6 2 3 जारी किये हैं।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post