Corona Update : ढाई लाख नए मामले, 380 को मौत

Omicron के साढ़े पांच हज़ार केस, 155 करोड़ टीके भी लगे 

Corona Update : ढाई लाख नए मामले, 380 को मौत

Corona cases in India third wave: राहत की बात, 84 हजार से अधिक रोगी ठीक भी हुए

Corona के बढ़ते संक्रमण ने देश को हिला दिया है। पिछले 24 घंटों में ढाई लाख नए मरीजों की पुष्टि हुई है। Omicron का संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है।

Corona के बढ़ते संक्रमण ने देश को हिला दिया है। पिछले 24 घंटों में ढाई लाख नए मरीजों की पुष्टि हुई है। Omicron का संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है। कोरोनावायरस के नए वैरिएंन्ट ओमिक्रोन के अब तक  लगभग साढ़े पांच हजार नए केस सामने आ चुके हैं।  इस दौरान अभी तक लगभग 155 करोड़ टीके भी लगाए जा चुके हैं।

Vaccination in india : राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 154 करोड़ 61 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के दो लाख 47 हजार से अधिक नये मामलों की पुष्‍ट‍ि हुई है।

Omicron cases in india : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कोरोना के नये वैरियंट ओमि‍क्रॉन के पांच हजार 488 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से महाराष्‍ट्र में एक हजार 367, राजस्‍थान में 792 और दिल्‍ली में 549 मामले हैं। इस संक्रमण से अब तक दो हजार 162 रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

Corona cases in india in last 24 hours : कल 84 हजार से अधिक कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 95 दशमलव पांच-नौ प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 47 लाख से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इस समय 11 लाख 17 हजार 531 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में तीन सौ अस्सी कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक 69 करोड 73 लाख से अधिक नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है।

Covid vaccination in india : इस दौरान राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 154 करोड 61 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल 76 लाख 32 हजार से अधिक टीके लगाए गए। 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post