Omicron 10 हज़ार के पास, 24 घंटों कोरोना के 3,47,254 नए मामले

 

Omicron 10 हज़ार के पास, 24 घंटों कोरोना के 3,47,254 नए मामले

Corona cases in India : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 3,47,254 नए मामले सामने आये। भारत में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 20,18,825  है। वहीं Omicron के अब तक 9,692 के मामले सामने चुके हैं, जो कल के मुकाबले 4.36 प्रतिशत अधिक हैं। सक्रिय मामलों की दर 5.23 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.50 प्रतिशत है।


स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के आज शुक्रवार सुबह के ताज़े आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,47,254 नए मामले सामने आये। भारत में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 20,18,825  है। वहीं Omicron के अब तक 9,692 के मामले सामने चुके हैं, जो कल के मुकाबले 4.36 प्रतिशत अधिक हैं। सक्रिय मामलों की दर 5.23 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.50 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 2,51,777 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,60,58,806 है। 


दैनिक सक्रिय मामलों की दर 17.94 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 16.56 प्रतिशत है। अब तक 71.15 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 19,35,912 जांच की गई


राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 160.43  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।


पिछले 24 घंटों में 70 लाख से अधिक (70,49,779) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 160.43 करोड़ (1,60,43,70,484) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,72,80,628 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।


केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।


स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।



केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 159.91 करोड़ से अधिक (1,59,91,02,495) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.73 करोड़ से अधिक (12,73,96,806) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post