Omicron Update : 4 हजार 868 पर पंहुचा आंकड़ा, एक की मौत

1 हजार आठ सौ पांच लोग ठीक भी हुये 

Omicron Update : 4 हजार 868 पर पंहुचा आंकड़ा, एक की मौत

Omicron cases in india : देश में ओमिक्रोन के अब तक 4 हजार आठ सौ 68 रोगियों की पुष्टि, इनमें से 1 हजार आठ सौ पांच लोग ठीक, एक की मौत

Corona latest news in hindi india :देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। Corona के नए वैरिएंन्ट Omicron के मामलों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। अब तक 4868 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है और एक मरीज की मौत भी हो गई।

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। Corona के नए वैरिएंन्ट Omicron के मामलों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। अब तक 4868 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है और एक मरीज की मौत भी हो गई है। यह जानकारी सरकर द्वारा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में कहा कि ओमिक्रोन के कुल रोगियों में से 1 हजार आठ सौ पांच लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि ओमिक्रोन के 3 हजार 62 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रोन से एक व्‍यक्ति की मौत हुई है।


श्री अग्रवाल ने कहा कि 149 देशों में ओमिक्रोन का पता चला है। दुनिया भर में इस वेरिएंट के अब तक पांच लाख 50 हजार से अधिक रोगियों की पुष्टि हुई है। 115 लोगों की इससे मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड के टीके लगवाने के कारण ओमिक्रोन से संक्रमित कम मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है।


श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोविड रोगियों की वृद्धि के साथ-साथ संक्रमण दर में भी बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर, 2021 को संक्रमण दर एक दशमलव एक प्रतिशत थी और अब यह 11 दशमलव शून्‍य पांच हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि 19 राज्यों में इसके 10 हजार से अधिक रोगियों की पुष्टि हुई हैं जबकि बाकी के 13 राज्यों में इसकी संख्या पांच लाख से भी कम है।


श्री अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे अधिक संक्रमित रोगी हैं। उन्‍होंने कहा कि 4 जनवरी को केवल 78 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक थी लेकिन अब यह दर तीन सौ जिलों में हो गई है।


संयुक्त सचिव ने कहा कि कुल वयस्क आबादी के 92 प्रतिशत लोगों कोविडरोधी पहली डोज़ दी गई है, जबकि 68 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक 15 से 18 वर्ष की आयु के 38 प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है।


श्री अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैलता है लेकिन ज्यादातर मरीज हल्के लक्षणों वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड अनुरूप व्यवहार आवश्‍यक है।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्‍टर बलराम भार्गव ने कहा कि देश में जांच केंद्रों की संख्‍या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि देश में 3 हजार 128 जांच प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं और अब तक लगभग 70 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।


आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने कहा कि रोग से बचाव के लिए एक अच्छी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नैदानिक ​​और पूर्व नैदानिक ​​अध्ययनों के आधार पर आयुष दवाओं को कोविड प्रबंधन के लिए अनुमोदित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दवाओं को आयुर्वेद और योग के लिए राष्ट्रीय नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है।


श्री पाठक ने कहा कि ओमिक्रोन के मौजूदा परिदृश्य में मंत्रालय ने संशोधित दिशा-निर्देश और परामर्श जारी किए हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉक्‍टर वी के पॉल ने सभी पात्र लोगों से कोविड टीके की दोनों डो़ज़ लेने की अपील की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी दवा का आवश्‍यकता से अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post