आज शाम साढे चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये करेंगे बात
देश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है Covid पर नियंत्रण और महामारी की रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज शाम प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।
PM Narendra Modi आज शाम साढे चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री देश में Covid की स्थिति की समीक्षा करेंगे और महामारी का फैलाव रोकने के लिए किये गए उपायों का जायजा लेंगे।
रविवार को श्री मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी, टीकाकरण अभियान की स्थिति और नये कोविड वैरिएंट Omicron और जन स्वास्थ्य पर उसके दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने जिलास्तर पर समुचित स्वास्थ्य ढांचा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया था और अधिकारियों से कहा था कि वे राज्यों में इस बारे में समन्वय करें।
व्यापक विचार विमर्श के बाद श्री मोदी ने निर्देश दिया था कि अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में फैलाव रोकने के गहन उपाय किये जाएं और कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने अधिक मरीजों वाले राज्यों को अपेक्षित सहायता प्रदान करने को भी कहा था। प्रधानमंत्री ने मास्क का इस्तेमाल और सुरक्षित दूरी बनाये रखने की आवश्यकता पर बल भी दिया था ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.