Omicron को लेकर WHO ने दिया बड़ा बयान , कही ये बात !

 



Corana के नए वैरिएंट Omicron को लेकर WHO ने बड़ा बयान दिया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन (Omicron) को कोविड-19 (Covid-19)  का अंतिम वैरिएंट मानना खतरनाक साबित हो सकता है। संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस के और अधिक वैरिएंट  सामने आने की आशंका है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization) के कार्यकारी बोर्ड (WHO executive board meeting) की बैठक के दौरान संयुक्‍त राष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेशक एधनॉम गेब्रियासिस (UN health agency's director-general Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि परीक्षण और वैक्‍सीन जैसे उपायों के व्‍यापक  उपयोग से ही इस वर्ष महामारी के घातक दौर से उबरना सम्‍भव होगा। 

उन्‍होंने सूक्ष्‍मजीव रोधी उपचारों के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता से निपटना, मानव स्‍वास्‍थ्‍य पर जलवायु परिवर्तन के घातक असर और तम्‍बाकू का इस्तेमाल कम से कम करने जैसे वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य मुद्दो पर संगठन की उपलब्धियों का भी उल्‍लेख किया। लेकिन, कहा कि महामारी के घातक दौर से उबरना सामूहिक प्राथमिकता होगी। 


श्री गेब्रियासिस ने कोरोना संक्रमण से निपटने में अनुशासित और एकजुट प्रयासों की अपील की। 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post