अब जरुरी नहीं है इनकी कोविड जांच !

 

संक्रमित लोगों के सम्‍पर्क में आने वाले इन लोगों को जरुरी नहीं है कोविड की जाँच

Covid 19 new guidelines india


Covid 19 new guidelines : अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो भी उसको covid जांच कराना जरूरी नहीं है। सरकार का कहना है कि जब तक अधिक जोखिम ना हो जांच कराना जरूरी नहीं है।

सरकार ने कहा है कि संक्रमित लोगों के सम्‍पर्क में आने वालों के लिए, जब तक अधिक जोखिम न हो, कोविड जांच की आवश्‍यकता नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अन्‍य रोगों से पीडि़त वरिष्‍ठ नागरिकों को टीके की एहतियाती डोज देने के लिए नये पंजीकरण की जरूरत नहीं है। दोनों टीके लगवा चुके पात्र लोग किसी भी टीकाकरण केन्‍द्र पर सीधे जाकर या समय लेकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन तारीख और समय निश्चित करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है।

बताया गया है कि cowin प्रणाली से एहतियाती डोज (precautionary dose) के पात्र लोगों को SMS के माध्‍यम से संदेश भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने सभी पात्र लोगों से एहतियाती कोविड टीका लगवाने का अनुरोध किया है

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पात्र लोगों से ऐहतियाती कोविड टीका (precautionary dose)  लगा लेने का अनुरोध किया है। कल से ऐहतियाती डोज लगाने की शुरुआत हो चुकी है। श्री मोदी ने कल टीका लगवा चुके लोगों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण कोविड महामारी से निपटने का सर्वाधिक प्रभावी उपाय है।



Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post