Covid Vaccination : अभियान का साल पूरा, प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया आभार

 
Covid Vaccination : अभियान का साल पूरा, प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया आभार



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड टीकाकरण अभियान के एक साल पूरा होने पर इससे जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि देश का टीकाकरण कार्यक्रम, कोविड के खिलाफ लडाई में महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसने कई लोगों के जीवन की रक्षा करने के साथ-साथ उनकी आजीविका भी बचाई है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान डॉक्‍टरों, नर्सों और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कर्मियों की भूमिका असाधारण रही है। उन्‍होंने कहा कि दूरदराज के इलाकों में बड़ी संख्‍या में टीकाकरण  की सफलता से गर्व का अनुभव होता है।


श्री मोदी ने कहा कि महामारी से लड़ने में भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार, स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है ताकि सभी नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हो सकें। श्री मोदी ने कहा कि जब कोविड महामारी आई त‍ब देश को इस संक्रमण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन देश के वैज्ञानिकों और नवाचारकर्ताओं ने टीके विकसित करके इस महामारी से लडने का रास्ता साफ किया।


प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए गर्व की बात है कि उसने टीके के माध्‍यम से महामारी से निपटने में योगदान दिया है। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे कोविड  निर्देशों का पालन करें और महामारी को हराएं।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post