T20 World Cup 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, जारी हुआ शेड्यूल
टी-20 वर्ल्डकप 2022 - फोटो : सोशल मीडिया
भारत ने सीधे सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया
ICC T20 World Cup 2022 Team India Full Schedule: आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है.
इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल (ICC T20 World Cup 2022 Full Schedule) आईसीसी ने जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा. पहले 6 दिन यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें वर्ल्ड चैम्पियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्वालिफायर टीमों से भिड़ना होगा. उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे. सुपर 12 का पहला मुकाबला ही 2021 की दो फाइनलिस्ट टीमों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
वहीं, भारत का सुपर-12 स्टेज का पहला मैच पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World cup 2022) से होगा. यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में पहली बार इस मैदान पर भिड़ेंगी.
India and Pakistan meet at the #T20WorldCup again at the MCG in October 👀
— ICC (@ICC) January 21, 2022
A look back at the previous meetings at the tournament 👇https://t.co/sIamnyp0qA
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)
• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)
• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न)
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण में सीधे एंट्री हासिल की है.
Virendar Sehwag, as has been recently reported, is going to miss out the T20 world cup 2010. He had missed the world cup last year too. but this he said no chance to miss any match. He is more exciting about Pakistan vs India Live crikcet match
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.