iphone Whatsapp Tips: एक iphone में कैसे चलाएं दो Whatsapp अकाउंट, अपनाएं ये आसान तरीका

एक iphone, दो नंबर...चलाना है दोनों पर WhatsApp, तो अपनाएं ये आसान तरीका, नहीं करनी होगी कोई ऐप डाउनलोड 

iphone Whatsapp Tips: एक iphone में कैसे चलाए दो Whatsapp अकाउंट, अपनाएं ये आसान तरीका

एक आईफोन में कैसे चला सकते है 2 व्हाट्सऐप अकाउंट, जानिए पूरा तरीका

क्या जानते हैं कि आप अपने iphone में दो whatsapp account भी सेटअप कर सकते हैं और दोनों ही whatsapp account का इस्तेमाल एक ही फोन से कर सकते हैं?

How can I manage dual WhatsApp?

आज का समय सोशल मीडिया का समय है। लगभग सभी mobile फोन आपको dual sim support के साथ एक ही mobile में दो अलग-अलग mobile number  use करने की अनुमति देते हैं। इस सुविधा ने हमारा कम आसन बना दिया है। इसके साथ ही सारी दुनिया में सबसे लोकप्रिय messaging app whatsapp की उपयोगिता भी हम सबकी लाइफ में काफी बढ़ गई है। कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है जब हमें दो अलग अलग  नंबर से दो अलग-अलग whatsapp चलाने की भी जरूरत पड़ती है, लेकिन whatsapp इसकी अनुमति नहीं देता है। हलांकि हममें से अधिकांश android users जुगाड़ से काम चला लेते हैं। app cloning features अथवा third party app use करके dual whatsapp का उपयोग कर लेते हैं। लेकिन अगर हम बात करें iphone users की तो उनके लिए ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है। इस कारण iphone users एक ही mobile में दो अलग-अलग whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पाते। लेकिन ऐसा करना नामुमकिन भी नही है। अगर आपके पास भी iphone है और आप भी iphone users हैं तो आप भी अपने iphone में दो अलग-अलग नम्बर से दो दो अलग-अलग whatsapp चला सकते हैं। यहाँ कुछ आसन स्टेप्स बताये जा रहे हैं, जिनको  को फॉलो करके आप अपने iphone में दो whatsapp चला सकते हैं।

Can I use WhatsApp with 2 numbers in one phone?

iphone Whatsapp Tips: एक iphone में कैसे चलाए दो Whatsapp अकाउंट, अपनाएं ये आसान तरीका


Whatsapp के सिबलिंग ऐप, whatsapp business की सहायता से आप एक ही iphone पर whatsapp के दो account  use  कर सकते हैं। whatsapp business app में कुछ फीचर्स बेहद कमाल के हैं, जो इसे businessman के लिए बहुत ही उओयोगी बनाटा हैं। 

इसके लिए सबसे पहले अपने iphone में app store open करना होगा। अब WhatsApp Business सर्च कीजिये और  whatsapp business app install कीजिये। install होने के बाद Agree & Continue पर टैप करें। अब नई विंडो में आपके सामने दो options दिखेंगे  

iphone Whatsapp Tips: एक iphone में कैसे चलाए दो Whatsapp अकाउंट, अपनाएं ये आसान तरीका


पहले option से आप अपने मौजूदा whatsapp account को ही business account में बदलकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि दूसरे option में आप एक अलग नंबर से नया whatsapp business account बना सकते हैं। आप दूसरे option को प्रेस करें।


अब आप यहां दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस नंबर पर आप दूसरा whatsapp account चलाना चाहते हैं। इसके बाद verification के लिए आपके पास आए OTP को दर्ज करके अपना नाम Type करें। इसके बाद आप ‘नॉट ए बिजनेस’ को सिलेक्ट कीजिये और 'done' पर टैप कीजये। 


इस तरह से आप एक ही iphone  में दो अलग-अलग नंबर से दो business account चला सकते हैं ।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post