#PPC2022 : प्रधानमंत्री के साथ कीजिये परीक्षा पे चर्चा

Pariksha pe charcha 2022 registration : 20 जनवरी, 2022 तक करा सकते हैं पंजीकरण 

#PPC2022 : प्रधान मंत्री के साथ कीजिये परीक्षा पे चर्चा

इसमें शामिल होना बहुत ही आसान है, जानिए कैसे :

Pariksha pe charcha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को परीक्षा पे चर्चा, 2022 कार्यक्रम को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इससे जुड़ने के लिए कहा है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (pradhanmantri narendra modi) ने इस साल के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए लोगों से पंजीकरण करने का आग्रह किया है। 


आज अपने कई ट्वीट में उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम  #ExamWarriors सीखने का एक शानदार अनुभव है और यह गतिशील युवाओं से जुड़ने और उनकी चुनौतियों तथा आकांक्षाओं को बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्रदान करता है।


प्रधानमंत्री ने प्रतिभागियों से तनाव मुक्त परीक्षा पर चर्चा #PPC2022 करने और बहादुर परीक्षार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को सहयोग देने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को परीक्षा पे चर्चा, 2022 कार्यक्रम को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से  सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इससे जुड़ने के लिए कहा है। उन्होने ट्विट करते हुए लिखा कि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और इसी तरह 'परीक्षा पे चर्चा 2022' कार्यक्रम भी आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "इए तनाव मुक्त परीक्षाओं की बात करें और एक बार फिर हमारे बहादुर परीक्षा योद्धा, उनके माता-पिता और शिक्षकों का समर्थन करें। मैं आप सभी से इस वर्ष के लिए पंजीकरण करने का आग्रह करता हूं। व्यक्तिगत रूप से, 'परीक्षा पे चर्चा' सीखने का एक शानदार अनुभव है। मुझे हमारे गतिशील युवाओं से जुड़ने, उनकी चुनौतियों और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है। यह शिक्षा की दुनिया में उभरती प्रवृत्तियों को खोजने का अवसर भी देता है।" 

पीएम नरेंद्र मोदी से ऑनलाइन लाइव जुड़ने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक व अभिभावक परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 20 जनवरी, 2022 तक पंजीकरण करा सकते हैं।


Pariksha pe charcha 2022 registration :

इसमें शामिल होना बहुत ही आसान है, जानिए कैसे :

अगर आप कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्र / शिक्षक अथवा पालक हैं और आप भी प्रधान मंत्री के साथ "परीक्षा पे चर्चा 2022" कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिये आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके लिये नीचे बताये गये स्टेप फ़ॉलो कीजिये - 
  • इस लिंक पर क्लिक कीजिये। https://innovateindia.mygov.in/ppc-2022/
  • सबसे पहले ऊपर दिए गए 'Participate Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • याद रखें, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता खुली है।
  • छात्र, उनके लिए निर्धारित विषयों में से किसी एक पर अपने जवाब भेज सकते हैं।
  • छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना प्रश्न भी भेज सकते हैं।
  • माता/पिता और शिक्षक भी इसमें भाग ले सकते हैं। विशेष रूप से उनके लिए निर्धारित ऑनलाइन गतिविधियों जरिए वे अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post