Free laptop for students या Free laptop for education का मैसेज आपके पास भी जरूर आया होगा और साथ में एक लिंक भी आई होगी...
शिक्षा के लिए सभी को मुफ्त लैपटॉप वितरित किये जाने की खबर फर्जी
Free laptop for students या Free laptop for education का मैसेज आपके पास भी जरूर आया होगा और साथ में एक लिंक भी आई होगी, लेकिन इस लिंक पर क्लिक करने से पहले ये खबर अवश्य पढ़ लीजिये।
दरअसल
सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोविड के बीच वर्चुअल माध्यम से
शिक्षा के लिए सभी को मुफ्त लैपटॉप वितरित किये जाने की खबर पूरी तरह फर्जी है।
केन्द्र सरकार ने social media पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोविड के बीच वर्चुअल माध्यम से शिक्षा के लिए सभी को मुफ्त लैपटॉप (free laptop scheme) वितरित किये जाने की खबर को फर्जी बताया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे संदेश में दावा किया जा रहा है कि #COVID19 के कारण @EduMinOfIndia सभी लोगों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेगी#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 17, 2022
▶️️यह दावा #फर्जी है
▶️️ भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है
▶️️ऐसी वेबसाइटों पर कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें https://t.co/NB2LoYmGcT
पत्र सूचना कार्यालय ने सभी से इस तरह के संदेशों को फॉरवर्ड न करने का आग्रह किया है। इस तरह के लिंक (free laptop for students link) पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने का भी आग्रह किया गया है।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.