Gairatganj News : गणतंत्र दिवस पर किसान मय हुआ गैरतगंज, किया ट्रैक्टर रैली का आयोजन

जय जवान जय किसान के नारे के साथ किसानों का प्रदर्शन

Gairatganj News :  गणतंत्र दिवस पर किसान मय हुआ गैरतगंज, किया ट्रैक्टर रैली का आयोजन

अब 27 फरवरी को विधानसभा का करेंगे घेराव किसान

श्रीराम सेन सिलवानी


Gairatganj news today : तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर जय जवान जय किसान के नारे के साथ विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया। इस किसान रैली में शामिल क्षेत्र भर से आये हज़ारों किसानों ने राष्ट्रीय पर्व का पूरा माहौल किसान मय कर दिया।  किसानों का यह प्रदर्शन उनकी लंबित मांगो को लेकर किसान संगठन के आव्हान पर किया गया है। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति के नाम मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा गया है।

Gantantra Diwas  के मौके पर नगर में क्षेत्र भर के किसानों ने लंबित मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ो किसानों ने अपने ट्रेक्टरों को शामिल कर रैली निकाली। यह पूरा आयोजन किसान संगठन के आव्हान पर किया गया। ट्रेक्टर रैली में किसानों ने जय जवान जय किसान के नारों के साथ झंडा लगाकर आक्रोश व्यक्त किया। रैली के साथ पगड़ी बांधे एवं आईडी कार्ड के साथ अनुशासन में अपने ट्रेक्टरों के साथ किसान चल रहे थे। रैली का प्रारंभ भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग के ग्राम सिमरिया कला पर ट्रेक्टरों के एकत्रीकरण के साथ प्रारंभ हुआ। जहां प्रत्येक किसान को ट्रेक्टर को अनुशासन में चलाने के लिए नम्बर दिया गया। 


Gairatganj ki news : दोपहर करीब 1 बजे प्रारंभ हुई इस रैली के सैकड़ो की संख्या में लगभग 5 किलोमीटर लंबी ट्रेक्टर रैली निकाली गई। किसान रैली का रास्ते मे जगह जगह स्वागत किया गया। दर्जनों स्टॉल सजाकर किसान रैली का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। किसान रैली में किसान संगठन के पदाधिकारियों में मुकेश धाकड़, गगन गौर, हेमंत गुर्जर, हरनाम लोधी, गौरीशंकर गौर सहित अन्य के द्वारा लगातार संबोधन किया जा रहा था, तथा जय जवान जय किसान के नारों के साथ प्रत्येक किसान रैली में चल रहा था। 


गैरतगंज न्यूज़ : किसान रैली भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए ग्राम सहजपुर पहुंची। जहां किसान संगठन के पदाधिकारियों ने आमसभा को संबोधित किया तथा देश के राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीओपी सुनील वरकड़े, तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार, टीआई डीडी आजाद की ज्ञापन सौंपा। किसान संगठन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय सीमा में उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 27 फरवरी को विधानसभा का घेराव एवं विपक्ष के नेताओ को चूड़ियां भेंट की जावेगी।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post