Hamara Ghar Hamara Vidyalaya : 17 जनवरी से फिर शुरू होगा

RSK Bhopal ने जारी किया आदेश, कक्षा 1 से 8 के लिए Digilep Whatsapp Group Link 

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya : 17 जनवरी से फिर शुरू होगा

हमारा घर हमारा विद्यालय (HGHV) : शिक्षक से लेकर डी पी सी तक की भूमिका तय

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 17 जनवरी से फिर शुरू हो रही है। कक्षा 1 से 8 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश ने इसके संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।

Corona case के मामले बढ़ने के बाद बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं लेकिन सरकार द्वारा इसका ख्याल भी रखा जा रहा है कि स्कूल बंद होने का असर छात्रों की पढ़ाई पर ना पड़े इसलिए सरकार द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय योजना फिर शुरू की जा रही है। 


Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को आदेश जारी कर हमारा घर हमारा विद्यालय में संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।


Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Prayas : उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण शिक्षा सत्र 2021-22 में नियमित रुप से संचालित नहीं हो पाई हैं। शालाएं विलंब से प्रारम्भ और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारम्भ की गई, इसके बाद कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण शालाओं को  शासन के द्वारा बंद किया गया है। विद्यार्थियों की शिक्षा की निरंतरता के लिये शिक्षा सत्र 2021-22 में दिनांक 17.01. 2022 से "हमारा घर-हमारा विद्यालय" कार्यक्रम पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। पूर्व की भांति प्रतिदिन एंव नियमित अध्ययन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। साथ ही विद्यार्थी अपने घर के वातावरण, परिवेश, परिवार के बडे-बूढो शाला, कॉलेज में अध्ययनरत भाई-बहन के सहयोग से घर पर ही रहकर पढाई करेगें। 


Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Time Table 2022

हमारा घर हमारा विद्यालय (HGHV) के अंतर्गत छात्रों को घर पर ही स्कूल का माहौल देने की कोशिश की जाती है। इसके राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Time Table  भी निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है:- 

क्र. गतिविधि समय
1 डिजिलेप प्रात : 10 बजे से 11 बजे तक
2 रेडियो स्कूल प्रात : 11 बजे से 12 बजे तक
3 एट्ग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर कार्य दोपहर: 12 बजे से 1 बजे तक



Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Project का आरंभ प्रतिदिन घंटी / थाली बजाकर प्रात: . 10:00 बजे विद्यार्थियों, परिवार के सदस्यों द्वारा अपने घर में किया जाये। इसी प्रकार दोपहर 1:00 बजे घंटी / थाली बजाकर अवकाश किया जा सकता है, इसमें बच्चे के पास सीखने के स्त्रोत के रुप में उपलब्ध रेडियो, पाठ्यपुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिका के आधार पर लर्निंग पैकेज तैयार किया गया है।

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya : किसकी क्या भूमिका

हमारा घर हमारा विद्यालय के संचालन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा परिवार के सदस्यों की भूमिका से लेकर शिक्षक, प्रधानाध्यापक, जन शिक्षक, बी ए सी, बी आर सी, ए पी सी और डीपीसी तक की भूमिका के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।


Hamara Ghar Hamara Vidyalaya : परिवार के सदस्यों की भूमिका :-

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya में परिवार के सदस्यों की निम्नलिखित भूमिका होगी:-

1. शिक्षा का स्थान /कोना निर्धारित समय पर बच्चों का घर में लिखने-पढने के लिए एक स्थान नियत करेंगें और निर्धारित विषय का कार्य करने हेतु प्रेरित करेंगे। 

2. बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे गतिविधि के अनुसार, यथासंभव पेंसिल, कापी, स्केचपेन, कलर पेसिल, पुराने पेपर आदि उपलब्ध कराएंगे। 

3. Digilep वीडियो के माध्यम से प्राप्त सामग्री के अध्ययन के लिये सुविधानुसार बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराना। 

4. बच्चे पूरे सप्ताह की गतिविधियों के आधार पर 1 से 2 मिनिट का ऑडियो रिकार्डिंग अथवा वीडियो तैयार करके अपने कक्षा ग्रुप पर भेजेंगे, जिसमें पालक उनकी मदद करेंगे। 

5. प्रतिदिन एक पेज हिन्दी एवं अंग्रेजी का लेखन एवं गणित का मौखिक अभ्यास कराएंगे। 

  

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya : शिक्षकों की भूमिका :-

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya में शिक्षकों की निम्नलिखित भूमिका होगी:-

 

1. शिक्षकों के मोबाइल पर एक दिवस पूर्व शाम को 8:00 बजे तक Digilep Video भेजे जाएंगे, जिन्हें अगले दिन आपको कक्षा के Digilep Whatsapp Group पर प्रातः 10:00 बजे तक भेजना होगा। भेजने से पूर्व वीडियो देखें एवं बच्चों को लिखित,/ ऑडियो के माध्यम से व्हाट्स एप समूह पर सूचना / संदेश दे। 

2. प्रतिदिन अपने विद्यालय के कम से कम 05 बच्चों से मोबाइल के माध्यम से पढ़ी गई सामग्री पर चर्चा कर अगले दिन की सामग्री के बारे में बताना तथा रिकार्ड संधारित करना। 

3. प्रतिदिन विद्यालय समय में गॉव,/शहर के एक मोहल्ले में 05 बच्चों (जिनके पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है) के घर जाकर गृह सम्पर्क के रूप में हमारा घर-हमारा विद्यालयके कार्य का अवलोकन एंव आकलन करेंगे तथा Digilep Feedback Form  पर फीडबैक देंगें। 

4. बच्चों से उनकी समस्यायें पूंछेंगे तथा उनका समाधान करेंगे। 

5. Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Time Table अनुसार गतिविधियों का अवलोकन एवं आंकलन करना तथा अपना फीडबैक डायरी में प्रस्तुत करेंगे। इसी के साथ शिक्षक बच्चों से गृहकार्य जैसेएट ग्रेड अभ्यास पुस्तिका, बच्चों के प्रतिदिन पढने एवं लिखने की कॉपी की जॉच करेंगें, मौखिक गणित पर चर्चा करेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगें। 

 

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya : प्रधानाध्यापकों की भूमिका – 

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya में प्रधानाध्यापकों की निम्नलिखित भूमिका होगी:- 

1. प्रतिदिन अपने विद्यालय के शिक्षकों से चर्चा कर उनसे समय सारिणी के अनुसार हमारा घर-हमारा विद्यालयके क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। 

2.. प्रतिदिन कम से कम 05 अभिभावकों से चर्चा कर उन्हें हमारा घर-हमारा विद्यालयके अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करायेंगे तथा बच्चों को उसके अनुसार पढाई करवाने हेतु प्रेरित करेंगे। 

 3. Digilep वीडियो के माध्यम से प्राप्त सामग्री के अध्ययन के लिये सुविधानुसार बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित करेंगे। 

 4. पॉच विद्यार्थियों के घर जाकर बच्चों के प्रतिदिन पढने एवं लिखने की कॉपी की जॉच करेंगे, मौखिक गणित पर चर्चा करेंगे। शिक्षकों को सम्पादित किये गये आवंटित कार्यों को देखेंगे एंव रिकार्ड रखेंगे। 

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya : मॉनीटरिंग

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya की मॉनीटरिंग इस प्रकार होगी :-                                     

1. पूर्व में जारी पत्र क्रमांक दिनांक क्र./ पा.पु/ रा.शि.के. / 20211380 / दिनांक 13.8.2021 के अनुसार M Shiksha Mitra App पर की जाएगी। 

 2. डीपीसी जिला एवं ब्लॉक MIS के माध्यम से कक्षावार 05 व्हाट्सएप समूह की गतिविधियों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेंगे। 

 3. जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों (एपीसी, बीआरसी, बीएसी एवं जन शिक्षक) एवं डाइट फैकल्टी के द्वारा भी कक्षावार प्रतिदिन 05 व्हाट्सएप समूह में जुडकर गतिविधियों की मॉनीटरिंग एवं आवश्यक सहयोग किया प्रदान किया जायेगा। 

4. साथ ही जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं डाइट फैकल्टी प्रतिदिन पांच शिक्षकों से दूरभाष पर चर्चा कर हमारा घर-हमारा विद्यालय' की गतिविधियों जानकारी प्राप्त करेंगे एवं समस्याओं का निराकरण करेंगे। 


Hamara Ghar Hamara गतिविधियों के संपादन में कोविड प्रोटोकॉल पालन सुनिश्चित हो

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल आदेश के अनुसार उपरोक्त शिक्षण सत्र 2021-22 को 17 जनवरी 2022 से सभी विद्यार्थियों के लिए उनके घरों को ही विद्यालय के रूप में आरम्भ करते हुए किया जाना है जिसके लिए समस्त ब्लॉक प्रभारियों, जनपद शिक्षा केन्द्रों तथा शिक्षकों को आवश्यक निर्देश प्रसारित करने एंव समस्त गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। समय-समय पर शिक्षकों से फीडबैक, फोटोग्राफ्स एंव बच्चों की शैक्षणिक सीखने की प्रक्रिया को वीडियों के रूप में digilep whatsapp group link पर उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिये गये हैं।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post