India vs South Africa, 1st ODI : टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम की वनडे सीरीज में शुरुआत अच्छी नहीं रही। साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को भारत को 31 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम ने पार्ल के बोलैंड पार्क में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तेम्बा बवूमा (110) और रासी वान डेर डुसेन (नाबाद 129) के शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शिखर धवन (79), विराट कोहली (51) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगिसानी एनगिडी, तबरेज शम्सी और एंडिले फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट चटकाए।
India Vs South Africa 1st ODI 2022
— Cricket Talk (@Cricket__talk) January 19, 2022
In Paarl
1st Innings
SA :- 296/4(50)
IND Need 297 Runs To Win pic.twitter.com/EwJyuTWruz
दोनों
टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं-
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत
(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत
बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र
चहल।
साउथ अफ्रीका : टेंबा बवुमा (कप्तान), यानमन मलान, क्विंटवन डिकॉक
(विकेटकीपर), एडन मार्करम,रेसी वान डर डुसें,डेविड मिलर, एंडिले फेहुलकवायो, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.