IND vs SA U-19 World Cup: जीत के साथ भारत की शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराया, विक्की ने लिये 5 विकेट

 

IND vs SA U-19 World Cup: जीत के साथ भारत की शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराया, विक्की ने लिये 5 विकेट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच - फोटो : सोशल मीडिया

Ind vs sa u19 world cup : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का चौथा मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में कप्तान यश धुल की बेहतरीन पारी और विक्की ओस्तवाल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया।


भारत ने 2022 अंडर-19 विश्व कप का आगाज जीत के साथ किया है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 46.5 ओवर में 232 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।


इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.4 ओवर में 187 रन पर सिमट गई। कप्तान यश धुल और स्पिनर विक्की ओस्तवाल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। धुल ने 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, विक्की ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम 232 रन बनाकर ऑलआउट हुई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने महज 11 रन के स्कोर पर अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद शेख रशीद और कप्तान यश धुल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई।


रशीद 54 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। यहां से यश ने निशांत सिंधु, राज बावा और कौशल तांबे के साथ मिलकर छोटी मगर अहम साझेदारियां निभाई और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। हालांकि कप्तान यश के रनआउट होने के बाद पूरी टीम 46.5 ओवर में 232 रन पर ही सिमट गई। 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post