ई-रिक्शा और रोजगार की मांग
Jabalpur Samachar : यह समाज की संवेदनहीनता नहीं तो क्या है कि दिव्यांग जनों को भी कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए मजबूर होना पड़े। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर का है जहाँ दिव्यांग संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज जबलपुर जिला कलेक्टर को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और कलेक्टर के समक्ष यह शपथ ली गई के इसके बाद कोई लेटर और कोई ज्ञापन नहीं दिया जाएगा और तीव्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा।
पूर्व में कई बार जो ज्ञापन दिए गए उनका आज तक कोई भी जवाब नहीं मिला ना ही प्रशासन ने और ना ही शासन ने दिव्यांगों की न्याय संगत मांगों पर दया दिया। ज्ञापन में डीडीआरसी निशक्त कार्यालय प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा दिव्यांगों का हनन और दिव्यांगों के साथ अभद्रता उनके कर्मचारियों के माध्यम से दुर्व्यवहार करने को शिकायत की गई। कलेक्टर के समक्ष दिव्यांगों को रोजगार के लिए ई-रिक्शा प्रदान करने सहित रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सोनी, सह सचिव प्रवीण पटेल, महामंत्री विजय साहू, शेष अग्रवाल, संजय चक्रवर्ती, अमित साहू, जगन पटेल, प्रताप कुशवाहा, प्रकाश कनौजिया, रवि कोरी, सविता केवट, मोतीलाल कोस्टा, पुरुषोत्तम अहिरवार, कल्पना कोरी एवं दिव्यांग जन उपस्थित थे।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.