लगातार हो रही मौतें जिम्मेदार कौन....?
मांग आधारित योजना को लोगों ने बनाया कमीशन का जरिया
श्रीराम सेन
सिलवानी
Silwani News : इस समय आए दिन गौशाला चर्चा में है उसका मुख्य कारण है रोजगार गारंटी योजना मांग आधारित योजना है लेकिन राजनेताओं ने अपनी चौराहे गया योजना बना रखी है।
विधायक प्रतिनिधि गौशालाओं को आए दिन देखरेख करते थे इसके बाद भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई गौशालाएं। अभी जैथारी का मामला ठंडा हुआ नहीं था की आनन-फानन में साईं खेड़ा गौशाला का उद्घाटन किया गया गायों की आरती उतारी गई गायों को गुड़ खिलाया गया और उसी गौशाला में गायों की मौत हो गई। 4 दिन तक गाय पड़ी रही और कुत्ते नोचते रहे कोई कहने वाला सुनने वाला नहीं था। ग्रामीण लोगों से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था ना होने के कारण गायों की मौत हुई है ।
गायों को अंदर करके बाहर से बंद कर दिया जाता था रात भर गाय धान का प्यांर खाती रही और मौत हो गई आप तो समझ लीजिए गांव में कोई ना बोलने वाले जानवरों के बारे में कहने सुनने वाला नहीं बाकी राजनीति करने के लिए कह दो तो लंबी-लंबी डींगे हांकने वाले लोग साईं खेड़ा में मौजूद हैं। लेकिन मुंह ना बोलने वाले जानवरो के साथ इतना बड़ा जघन्नय अपराध हुआ इसके लिए दोषी लोगों पर केस चलाया जाए ताकि कभी इस तरह से मुंह ना बोलने वाले जानवरों के साथ अन्य कोई अत्याचार कर सके।
सवाल यह खड़ा है
की बरसो पुराने विधायक पूर्व मंत्री इस बात को कह रहे
हैं की गौशाला को अधिग्रहण नहीं किया गया तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि उद्घाटन कैसे
किया......?
वही साईं खेड़ा के लोगों ने गौशाला के बारे में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन दिया अब आगे देखना है क्या होता है। सरकार की बहुत बड़ी भूल है की गौशाला में बना दी लेकिन गौशालाओं की रक्षा के लिए या रखरखाव के लिए कोई व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की गई और ना ही गौशालाओं के अंदर पानी पीने की व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम किया गया।
कुछ पंचायत सचिवों से बात हुई तो उन्होंने कहा केवल गौशाला बनाने का बजट है पानी पीने की व्यवस्था के लिए बोरवेल उत्खनन के लिए कोई प्रावधान नहीं है सवाल यह खड़ा है कि आखिर गौ माता पानी पीने के लिए कहां जाएगी हजारों की तादात में सड़कों पर गौ माता आज भी घूम रही है और गौशाला में आधी अधूरी बनी है। उद्घाटन तो अभी हो जाएगा उद्घाटन के लिए नेता तो है लेकिन व्यवस्थाओं के लिए बहुत दूर है।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.