MP Board Exam 2022: कक्षा 10वी, 12वी के छात्रों को बोर्ड ने दी यह सुविधा

मध्यप्रदेश बोर्ड की पहल, मनोवैज्ञानिक करेंगे परीक्षा के तनावों को दूर 

MP Board Exam 2022: कक्षा 10वी, 12वी के छात्रों को बोर्ड ने दी यह सुविधा

टोल-फ्री हेल्पलाइन सेवा शुरू


MP Board के कक्षा 10वी और 12वी के छात्रों को एक सुविधा और दी गई है. इन कक्षाओं के छात्र किसी तरह का तनाव होने पर मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं से परामर्श ले सकेंगे.


MP Board Exam 2022: मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) और ऑमिक्रोन (Omicron Virus) के बढ़ते खतरे ने बोर्ड परीक्षा पर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. छात्र अभी भी भ्रमित हैं कि परीक्षा होगी अथवा नहीं।  हालांकि MP Board द्वारा 10th-12th परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. 17 और 18 फरवरी 2022 से मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की ओर से हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के पहले एवं परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव को दूर करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. यह हेल्पलाइन सालभर छुट्टियों के दिनों में भी संचालित की जाएगी.

यह सेवा 1 जनवरी से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित तक चलेगी. विद्यार्थी टोल-फ्री नंबर 18002330175 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की ओर से चलाए गए इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को आने वाली अकादमिक समस्याओं का निदान और अकादमिक पैनल द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है.



मिलेगा छात्रों के सवालों का जवाब

यह हेल्पलाइन सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित की जा रही है. यह हेल्पलाइन सेवा अवकाश के दिनों में भी संचालित रहेगी. हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से प्रदेश के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी जानकारियां प्रदान की जाएगी. इस हेल्पलाइन के जरिए बोर्ड परीक्षाओं एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न किए जा सकते हैं.



दूर होगी छात्रों की चिंता

परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा के समय छात्रों और उनके अभिभावकों का मानसिक तनाव बढ़ने लगता है और यही स्थिति अक्सर परीक्षा परिणामों के पूर्व एवं परीक्षा परिणामों के पश्चात् करियर को लेकर रहती है. परीक्षा चाहे किसी भी तरह की हो छात्र और अभिभावक हमेशा परीक्षा की तैयारी, रैंक और अंकों को लेकर तनावग्रस्त रहते हैं. अत्यधिक तनाव लेने से छात्रों को विभिन्न प्रकार की मानसिक बीमारी जैसे नींद की समस्या, थकान, घबराहट, माइग्रेन और अन्य बीमारियाँ घेर लेती हैं जो परीक्षा देने के समय अत्यधिक कठिनाईयां पैदा करती हैं.


माशिम ने तीन शिफ्ट में छह-छह काउंसलर को रखा है. काउंसलिंग के लिए 18 काउंसलर व मनोविज्ञानी होंगे. साथ ही 120 से अधिक विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार की गई है. अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ विजिट कर सकते हैं.


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post