MP: इस विभाग ने निकाली भर्ती, बिना एग्जाम सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें प्रक्रिया

 

MP: इस विभाग ने निकाली भर्ती, बिना एग्जाम सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें प्रक्रिया


अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिये काम की खबर है.  मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने मैनेजर, अकाउंटेंट समेत अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

MPRDC Recruitment : मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने 126 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत अकाउंटेंट, जनरल मैनेजर समेत अन्य पदों पर हायरिंग की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार एमपीआरडीसी की आधिकारिक वेबसाइट mprdc.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवदेन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2022 है. खास बात ये है कि आवेदकों का चयन अनुभव और उच्च योग्यता के अनुसार होगा. यानी कि अभ्यर्थियों को एग्जाम देने की जरूरत नहीं है.

एमपी सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) द्वारा पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत कुल 126 पदों को भरा जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा मैनेजर के 61 पद शामिल हैं. इसके अलावा असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 38 पद, सब जनरल मैनेजर के 18 पद, अकाउंटेंट के 7 पद और जनरल मैनेजर के दो पद शामिल हैं.

रिक्त पदों की संख्या 126 है। जनरल मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स के पास सरकारी/ अर्ध सरकारी/ पीएसयू/ लिमिटेड कंपनी में अधीक्षक अभियंता (सिविल) या समकक्ष के पद पर कार्यरत होना जरूरी है।


वहीं डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में B.E./B.Tech की डिग्री जरूरी है। अकाउंटेंट के लिए कैंडीडेट्स के पास कॉमर्स बैकग्राउंड में डिग्री और टैली की जानकारी होनी चाहिए।

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 और अधिकतम उम्र सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए। चयन इंटरव्यू के जरिए होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:-

Details Dates Revised Dates
Activation of MP Online website 14-01-2022 20-01-2022
Last date of submission  of online  application 05-02-2022 10-02-2022
Tentative date-publishing list of short listed candidates 17-02/2022 17-02-2022
Date of interview for DGM 24-02-2022 24-02-2022
Date of interview for AGM (Tech.), AGM (MIS) 28-02-2022 28-02-2022
Date of interview for Manager (F&A), Manager (MI S) and Accountant 02-03-2022 02-03-2022
Publishing of Selected Candi dates list 08-03-2022 08-03-2022


प्रबंंधक (तकनीकी) GATE-2019/GATE-2020/GATE—2021:-
Dctails Dates Revised Dates
Date of release of ad vertisenient for the news paper 07-01-2022 07-01-2022
Opening of MP Online website for submission of application 14-01-2022 20-01-2022
Last date of submission of online application           05-02-2022 10-02-2022
Publish the list of selected candidates 15-02-2022 15-02-2022
Physical verification of documents 21-02-2022 21-02-2022



विस्तृत विवरण के लिये यहां क्लिक करें:-

Download PDF

ऐसे करें आवेदन

एमपीआरडीसी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित 126 पदों में से जनरल मैनेजर पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। जनरल मैनेजर के अतिरिक्त अन्य सभी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार mponline की आधिकारिक वेबसाइट, https://www.mponline.gov.in/PORTAL/SERVICES/MPRDC/MAIN.ASPX पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 को शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।


आवेदन के लिये यहां क्लिक करें:-



Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post