Manipur Sthapna Diwas : मणिपुर के 50वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने संबोधित किया

 

नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने के विजन में मणिपुर की भूमिका अहम है : प्रधानमंत्री

मणिपुर के 50वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने संबोधित किया

अपने इतिहास के उतार-चढ़ाव की परिस्थिति में मणिपुर के लोगों का लचीलापन और एकजुटता ही उनकी सच्ची ताकत है


PM’s address on 50th Statehood Day of Manipur : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के 50वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इस गौरवशाली यात्रा में योगदान देने वाले हर व्यक्ति के त्याग और प्रयासों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मणिपुर के इतिहास के उतार-चढ़ाव की परिस्थिति में लोगों का लचीलापन और एकजुटता ही उनकी असली ताकत है। प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं का प्रत्यक्ष लेखा-जोखा प्राप्त करने के अपने निरंतर प्रयासों को दोहराया जिनसे उन्हें उनकी भावनाओं और अपेक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने और राज्य की समस्याओं से निपटने के रास्ते तलाश करने में मदद मिली। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि मणिपुर के लोग शांति की अपनी सबसे बड़ी इच्छा पूरी कर सकें। उन्होंने कहा,"मणिपुर शांति डिजर्व करता है और बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति डिजर्व करता है।"


प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार मणिपुर को देश की खेल महाशक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के बेटे-बेटियों ने खेल के क्षेत्र में देश नाम रोशन किया है और उनके जज्बे और जुनून को देखते हुए राज्य में भारत का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। उन्होंने स्टार्ट-अप क्षेत्र में मणिपुर के युवाओं की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।



प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने के विजन में मणिपुर की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन' सरकार के तहत मणिपुर को रेलवे जैसी बहुप्रतीक्षित सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। जिरीबाम-तुपुल-इम्फाल रेलवे लाइन सहित राज्य में हजारों करोड़ रुपये लागत की कनेक्टिविटी परियोजनाएं चल रही हैं। इसी प्रकार इंफाल हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने से दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु के साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। मणिपुर को भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग और इस क्षेत्र में स्थापित होने वाली 9 हजार करोड़ की लागत की नेचुरल गैस पाइपलाइन से काफी लाभ मिलेगा।


प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की विकास यात्रा में आ रही रुकावटें दूर कर दी गई हैं और अगले 25 साल मणिपुर के विकास के अमृत काल हैं। उन्होंने राज्य के दोहरे इंजन वाले विकास की कामना की।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post