PM Svanidhi Scheme: मार्च से पहले कर लीजिए यह काम, सरकार सीधे खाते में भेजेगी पूरे 10,000 रुपये

PM Svanidhi Yojana in Hindi 

PM Svanidhi Scheme: मार्च से पहले कर लीजिए यह काम, सरकार सीधे खाते में भेजेगी पूरे 10,000 रुपये

Street vendors loan in hindi

Street vendors loan : आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें सरकार (Central Government) जरूरतमंद लोगों को पूरे 10,000 रुपये दे रही है


PM Svanidhi Yojana: वैसे तो देश के गरीबों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें सरकार (Central Government)  जरूरतमंद लोगों को पूरे 10,000 रुपये दे रही है।



केंद्र सरकार की यह योजना है  पीएम स्वनिधि योजना है। इस स्कीम के तहत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये लोन के रूप में दे रही है। इस स्कीम की ख़ास बात यह है कि लोन के लिए आपको कोई गारंटी देने की भी जरूरत नहीं है। वहीं, अगर आप लोन की राशि को समय पर लौटा कर देते हैं तो आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी सुविधा मिलेगी।



PM Svanidhi Scheme: मार्च से पहले कर लीजिए यह काम, सरकार सीधे खाते में भेजेगी पूरे 10,000 रुपये


PM Svanidhi Yojana  का लाभ नाई की दुकान, मोची, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले, रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले, ब्रेड पकौड़े या अंडे बेचने वाले, फेरीवाले, स्टेशनरी बेचने वाले लोग ले सकते हैं.



इस योजना का लाभ लेने के लिये सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक (aadhar mobile number link) होना जरूरी है. ये लोन उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले इस तरह के कार्य में लगे थे। इस लोन की योजना की अवधि मार्च 2022 तक ही है तो जिन्हें जरूरत है वह जल्द से जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी कर लें।


स्ट्रीट वेंडर्स चाहे शहरी हों या अर्द्ध शहरी हो अथवा ग्रामीण हों, उन्हें ये लोन मिल सकता है। इस लोन के ब्याज पर सब्सिडी मिलती है वो सीधा लोन लेने वाले के अकाउंट में तिमाही आधार पर ट्रांसफर हो जाती है।



PM Svanidhi Scheme: मार्च से पहले कर लीजिए यह काम, सरकार सीधे खाते में भेजेगी पूरे 10,000 रुपये


PM Svanidhi Scheme के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को एक साल के लिए 10,000 रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन मिल सकता है। इसका मतलब यह होता है कि आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह की कोई गारंटी देने की जरुरत नहीं होगी। इसके अलावा आप लोन का भुगतान मासिक किस्तों में कर सकते हैं।



आपको बता दें अगर वेंडर PM Svanidhi Yojana  में मिलने वाले लोन का नियमित पुनर्भुगतान करता है तो उसे 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में तिमाही आधार भेजी जाएगी। अगर आप लोन का समय पर पेमेंट करते हैं तो आपकी सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी।


इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं अथवा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।





Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post