MP CM प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि अंतरित करेंगे

 MP News : 28 जनवरी को होगा आयोजन

MP CM प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि अंतरित करेंगे


MP news today : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में नवीन स्वीकृत आवासों की राशि हितग्राही के खाते में अंतरित करेंगे। कार्यक्रम राज्य जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।


संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सुश्री तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल प्राप्त लक्ष्य 30 लाख 59 हजार के विरूद्ध 22 लाख 68 हजार से अधिक हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। वर्ष 2021-22 में विभिन्न जिलों के लिए निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 20 हजार के विरूद्ध प्रदेश में 3.69 लाख आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। 


योजना में 31 लाख 52 हजार ऐसे परिवार, जिनके नाम सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 में दर्ज नहीं थे, को आवास प्लस एप के माध्यम से जोड़ा गया है।


"सबको आवास 2024" लक्ष्य की पूर्ति के लिए एक अप्रैल 2016 से भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई है, जिसकी औपचारिक शुरूआत 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई। 


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को 2024 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post