Promotion News : प्रमोशन के मामले पर मंत्री समूह की बैठक सम्पन्न, लिया गया यह निर्णय

 

Promotion News : प्रमोशन के मामले पर मंत्री समूह की बैठक सम्पन्न, लिया गया यह निर्णय


MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। शासकीय सेवकों के Promotion के लिये आज मंत्री-समूह की बैठक आयोजित की गई।


बैठक के बाद मंत्री-समूह की बैठक की अध्यक्षता कर रहे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि समिति शीघ्र ही कर्मचारियों के हित में निर्णय लेगी। 




गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि समिति शीघ्र ही कर्मचारियों के हित में निर्णय लेगी। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहे। जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और वन मंत्री डॉ. विजय शाह वर्चुअली शामिल हुए।


बैठक में मध्यप्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम-2002 और नवीन पदोन्नति नियम-2021 के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव जल-संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. अशोक अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव विधि श्री गोपाल श्रीवास्तव, सचिव वित्त श्री अजीत कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 2 फरवरी को पूर्वान्ह में पुन: मंत्री-समूह की बैठक आयोजित होगी।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post