School Education Department MP का आदेश
Pre Board Exam 2022 : टेक होम के रूप में होगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
School closed in MP latest news : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए आदेश के बाद शासन के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके पश्चात मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को पृथक से आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे लेकिन शिक्षक और सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होना होगा।
शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश दिनांक 14-01-2022 के आदेश द्वारा कोविड 19 संकमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त स्कूल एवं हॉस्टल दिनाक 31.01.2022 तक पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
— Home Department, MP (@mohdept) January 14, 2022
- कक्षा 1 से 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। @drnarottammisra#JansamparkMP pic.twitter.com/A6TU1Z5vGn
आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था यथासमव की जाएगी। इसके साथ ही समस्त शैक्षणिक/ गैर शैक्षणिक स्टाफ विद्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवसों में नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा। माह-जनवरी 2022 में शासकीय विद्यालयों मे आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाएं टेक होम के रूप में संचालित होंगी। विद्यार्थी विद्यालयों से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे एवं निर्धारित समयसीमा में विद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे।
इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्यतः सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे। इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.