SDM Silwani को किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

 

SDM Silwani को किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

(श्रीराम सेन सिलवानी)

Silwani News: सिलवानी के किसान नेताओं ने बेमौसम अति वर्षा से किसानों की फसलों को वडी़ मात्रा में नुकसान हुआ है। जो मौके पर अभी तक कोई देखने नहीं पहुंचा न ही कोई अभी तक इंक्वायरी हुई है जिले के समस्त तहसीलों में शासन की ओर से कोई पटवारियों को आदेश नहीं दिया गया है जिले भर में समस्त तहसीलों समस्त हल्का पटवारियों को लिखित आदेश देकर सर्वे कराया जाए और क्षति पूर्ति राशि दिलाई जावे बीमा की राशि भी दिलाई जावे 2019 और 20 खरीफ की फसल बीमा आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ इस बारे में कई ज्ञापन प्रशासन को दे चुके हैं।


इधर किसानों को बीमा राशि से लेकर कई अन्य राशियों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है और उधर बिजली विभाग का डंडा चल रहा है परम परंपरागत खेती में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर चल रहा है और किसान काफी परेशान हैं इस बात को लेकर कि आज किसानों ने अपनी गुस्सा जाहिर की और मुख्यमंत्री के बारे में बहुत कह कह डाला कि मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं प्रधानमंत्री जी आए थे उनके सामने भी लंबे लंबे हाथ फैला कर के झूठ बोलने का काम कर रहे हैं किसानों को आज दिनांक तक कोई भी बीमा राशि नहीं मिली है।


वही किसानों ने गौशालाओं को सुचारू रूप से चलाने की बात कही है और साईं खेड़ा की गौशाला भ्रष्टाचार की बलि चढ़ी इसके बारे में जांच करने की बात भी कही है।


ज्ञापन देने वाले मनमोहन सिंह, बालमुकुंद रघुवंशी ,कृष्णकांत रघुवंशी ,हरकिशन रघुवंशी, धर्मदास इमने, महेंद्र पटेल, श्रीकांत, राधारमण, देवेंद्र पटेल, कोमल धुर्वे एवं कमलेश तिवारी आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।


अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कहा कि हमारी आपसे अपील है कि हमारी बात को शासन तक पहुंचाएं और कार्रवाई करवाएं।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post