Silwani News : सियरमऊ घाटी पर ट्रक पलटा

Silwani News : सियरमऊ घाटी पर ट्रक पलटा

Silwani News : सियरमऊ घाटी पर ट्रक पलटा

श्रीराम सेन सिलवानी


सिलवानी से सागर की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक UP93 T 8899 गहरी खाई में गिर गया जनहानि नहीं हो पाई। सिलवानी से सागर की ओर जा रहा था जिसमें नर्मदा रेत भरी हुई थी। घाटी में इस तरह के कई बड़े हादसे हो चुके हैं।

सियरमऊ घाटी पर रेत से भरा ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण  40 फिट गहरी खाई में गिरा बड़ी दुर्घटना होने से बची.... 


सिलवानी से सागर सड़क मार्ग पर स्थित सियरमऊ घाटी पर रेत से भरे ओवरलोड ट्रक की अनियंत्रित होकर बीच घाटी में रिवर्स होकर खाई में गिरने का मामला सामने आया है रविवार दोपहर में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घाटी के समीप बनी 40 फिट गहरी खाई से निकाला गया।


ट्रक कर्मचारियों ने बताया कि बोरास घाट नर्मदा तट से रेत भरकर ट्रक सागर जा रहा था कि रात्रि में अचानक घाटी के मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर रिवर्स हो गया और खाई में जा गिरा जिसमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बच गई है।

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post