Silwani SDM संघमित्रा बौद्ध ने ऑनलाइन Quiz डिजाइन किया
श्रीराम सेन सिलवानी
Silwani SDM ने वैक्सिनेशन, मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन Quiz गेम डिजाइन किया गया
वैक्सिनेशन, मास्क जागरूकता का स्तर लोगों में कितना है यह जानने के लिए सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने प्रदेश में अपनी तरह का अनोखा पहल करते हुए ऑनलाइन डिजाइन किया गया। मुख्य मुख्य कंप्यूटर इंजीनियर संघमित्रा बौद्ध ने गूगल पर ऑनलाइन गेम तैयार किया है इसमें वैक्सिनेशन, मास्क जागरूकता से संबंधित करीब 7 से 8 तरह के प्रश्न है जिनके जवाब देने के लिए तीन तीन विकल्प उपलब्ध है इनको भरकर सबमिट करने पर इनाम के रूप में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त हो रहे हैं। शनिवार को ऑनलाइन गेम में सिलवानी के लोगों ने हाथों हाथ ले लिया पहले दिन करीब 100 सर्टिफिकेट जारी हुए। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के अनुसार सिलवानी में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए यह ऑनलाइन किया डिजाइन किया गया है जिससे कि लोगों को कोरोना संबंध जानकारी उपलब्ध होगी तथा लोगों के विचार भी जानने को मिलेंगे।
इसके लिए सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के मन में एक ऐसा गेम तैयार करने का विचार आया जो कि वैक्सिनेशन, मास्क के संबंध में जागरूकता का संदेश भी दे रहा है वही नागरिकों को भी पता चल सके इसके लिए उन्होंने गूगल पर ऑनलाइन गेम खुद ही तैयार किया।
Covid awareness के लिये SDM Silwani संघमित्रा बौद्ध ने ये Quiz डिजाइन किया है
Vaccination awareness Quiz
(15-18 age group)
इन प्रश्नों के उत्तर आप नीचे दिए गए बॉक्स में भी दे सकते हैं।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.