Silwani News : करंट लगने से महिला की मौत

 

Silwani News : करंट लगने से महिला की मौत

श्रीराम सेन सिलवानी

Silwani News : सिलवानी बम्होरी थाना अंतर्गत ग्राम सलैया में गुल्लू भाई बाबूलाल सिंह भिलाला की पत्नी की खेत में करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह अपने खेत के पाइप उठाकर बदल रही थी बाजू में एक और किसान जिसने अपनी फसल की रक्षा करने के लिए चारों तरफ से तार बिछा रखा था और उस तार में करंट प्रवाहित हो रहा था जैसे ही महिला पाइप बदलने पहुंची तो करंट से चिपक गई और मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और तार की जब्ती बनाई गई।

स्थानीय बम्होरी अस्पताल में जिसका शव विच्छेदन हुआ पूरी कार्रवाई होने के बाद परिवार को लाश सुपुर्द की गई और उसका आज अंतिम संस्कार किया गया। उसके दो नाबालिग बच्चे छोड़ गई।

मृतका के ससुर ने और देवर ने सारी घटना बताई और कहा कि बगल की खेत में करंट बिछा हुआ था जिसके कारण उसकी मौत हो गई।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post