विधायक ने अफसरों से कहा- आफिस से निकल करलोगो से कोरोना गाईड लाईन का कराएं पालन
श्रीराम सेन सिलवानी
सिलवानी आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को किया गया । इस बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह राजपूत व समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में कोरोना महामारी की
संभावित तीसरी लहर से निपटने व प्रभावित लोगो के उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में मौजूद चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि अधिकारी आफिस से निकल कर कोरोना महामारी से लोगो को बचाने का कार्य करे । रोको टोको
अभियान चलाया जावे। उन्होने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, शादी विवाह, अत्येष्ठी में तय की गई संख्या की उपस्थिति होने पर जोर दिया ।राजपूत ने कहा कि कोरोना गाईड लाईन का पालन कर ही महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि वह आवश्यक रुप से मास्क लगावे, सोसल डिस्टंसिंग का पालन करे। इस मौके पर
एसडीएम संघमित्रा बौद्व, एसडीओपी प्रेम नारायण गोयल, सीईओ रश्मि चौहान, बीएमओ डा. एच एन मांडरे, सीएमओ आरके शर्मा, ठाकुर बरिष्ठ भाजपा नेता तरुवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.