Singrauli samachar : एसडीएम और पटवारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर डाला से चितरंगी तक आदिवासियों ने निकाली पदयात्रा
शासन ने दिया के 6 माह तक अधिग्रहण नहीं करने का मौखिक आश्वासन
श्रीराम सेन सिलवानी
Singrauli Samachar today : आज ग्राम डाला जिला सिंगरौली में वन विभाग द्वारा जबरदस्ती आठ गांव की भूमि अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ तथा मीडियाकर्मी की पिटाई करने वाले एसडीएम और पटवारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष एड अशोकसिंह पैगाम, प्रदेश सचिव निसार आलम अंसारी, अमयलालसिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के दलप्रतापसिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई।
Singrauli samachar aaj ka : पदयात्रा को डॉ सुनीलम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पदयात्रा में रीवा संभाग के संयोजक इंद्रजीत सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के रामजीतसिंह, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राममणि प्रसाद मिश्रा एवम गोंडवाना सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Singrauli samachar latest : यात्रा शुरु होने के पूर्व डॉ सुनीलम ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने के 72 वर्ष होने के बावजूद आज तक भारत के संविधान की प्रति हर नागरिक तक नहीं पहुंची है अर्थात देश के नागरिकों को अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी नहीं दी गई है। सरकारों ने नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की बजाय, नागरिक अधिकारों का लगातार उल्लंघन इस हद तक किया है कि नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताएं तक अभी भी उपलब्ध नहीं हुई हैं। देश में जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासियों को माओवादी बतलाकर फर्जी मुकदमें लगाए जाते हैं तथा कंपनियों को पेसा कानून लागू होने के बावजूद बगैर ग्राम सभाओं की सहमति के जमीनें सौंपी जा रही है।उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिले में बड़ा पेसा का क्षेत्र है लेकिन बिना ग्राम सभा की अनुमति से प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं और जन आंदोलनों को कुचला जा रहा है।
Singrauli samachar mp : जिलाध्यक्ष एड अशोकसिंह पैगाम ने कहा कि प्रशासन द्वारा यह वायदा किया गया है कि 6 माह तक अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, परंतु मीडियाकर्मी को पीटने वाले एसडीएम और पटवारी को अब तक बर्खास्त नहीं किया गया है इस कारण डाला से चितरंगी तक पदयात्रा निकाली जा रही है। जहां प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.