Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 20 January 2022

Latest news in Hindi | Newspaper Hindi | मुख्य समाचार 

Today news in Hindi | Current news in Hindi | Latest and Breaking news of 20 January 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें | दिनांक 20 जनवरी 2022

Times of India 24: Hindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India. Read and watch today breaking news in Hindi from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.

Headlines and Daily Breaking Hindi News Today 


Video : Hindi News channel | Top Hindi news India | Watch Live Hindi News



 


केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने कल भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी- इरेडा लिमिटेडमें 1 हजार पांच सौ करोड़ रूपए के निवेश को मंजूरी दी।

 

Top hindi news India :  सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इससे इरेडा द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 12 हजार करोड़ रूपए का ऋण उपलब्‍ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे इरेडा की कुल संपत्ति में भी वृद्धि होगी जिससे अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को अतिरिक्त वित्त पोषण करने में मदद मिलेगी। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि इससे इरेडा की वित्‍तीय जोखिम उठाने की क्षमता भी बढेगी। इससे इरेडा को कर्ज देने और बाजार से पूंजी प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। इस फैसले से इस क्षेत्र में हर साल दस हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

 

 

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग-एनसीएसके के कार्यकाल को 31 मार्च 2022 के बाद तीन साल और बढ़ाने की भी मंजूरी दी। श्री ठाकुर ने बताया कि इससे सरकारी खजाने पर लगभग 43 करोड 68 लाख रूपये का भार आयेगा।

 


------------

सरकार भारत विरोधी सामग्री प्रसारित करने वाली वेबसाइटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल नई दिल्‍ली में कहा कि सरकार ने 20 ऐसी वेबसाइटों की पहचान की है जो पड़ोसी देश से चलाई जा रही हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि ऐसी वेबसाइटों को बंद किया जाएगा।

------------

Mghalaya : मेघालय मंत्रिमंडल ने पड़ोसी राज्यों के साथ लंबित सीमा विवाद के संबंध में तीन क्षेत्रीय समितियों के सुझावों को मंजूरी दे दी है। मेघालय सरकारआज गृह मंत्री को असम सरकार के सुझा्वों के साथ अपनी सिफारिश सौंपेगी। कल शिलंग में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि सीमा विवाद के हल के लिए ऐतिहासिक तथ्यों के अलावालोगों की भावनाओं और विशिष्ट क्षेत्रों में लोगों की इच्छाओं को भी ध्यान में रखना आवश्‍यक है। केन्‍द्र सरकार को भेजे जाने वाले सुझाव में इसका पूरा ध्‍यान रखा गया है।

------------

Covid vaccine below 18 years in india latest news : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। श्री मोदी ने कहा कि युवा अपना मार्गप्रशस्‍त कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण और कोविड मानकों का पालन आवश्‍यक है।देश मिलकर इस महामारी का मुकाबला करेगा। 15 से 18 आयु वर्ग के 50 प्रतिशत से अधिक किशोरों को टीके की पहली डोज लगने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की उन्‍होंने कहा कि इस गति को बनाए रखें।

------------

Vaccination in india : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 158 करोड से अधिक कोवडि रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। कल 76 लाख 35 हजार से अधिक टीके लगाए गए। कल कोविड के दो लाख 82 हजार से अधिक नये रोगियोंकी पुष्टि हुई है जबकि एक लाख 88 हजार से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ होनेकी दर 93 दशमलव आठ-आठ प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रॉनके आठ हजार 961 रोगी सामने आए हैं।



------------

Omicron : विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अध्‍यक्ष ट्रेड्रॉसअधनोम घेब्रेयेसस ने आगाह किया है कि कोविड महामारी अभी समाप्‍त नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍वभर में कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण बहुत तेज गति से हुआ है। इसे देखते हुए संक्रमितों और उनके संबंधों का पता लगाना अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण हैं।डॉ. ट्रेड्रॉस ने इस भ्रांति के प्रति की चेतावनी दी कि ओमीक्रॉन वेरिएंट कमजोर है और इससे उत्‍पन्‍न चुनौती समाप्‍त हो गई है। उन्‍होंने कहा कि पिछले सप्‍ताह नये वेरिएंटसे एक करोड़ 80 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। 

------------

UP vidhan sabha election : भारतीय जनता पार्टीअपना दल (सोनेलालगुट) और निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कल नई दिल्ली में अपना दल प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद के साथ संवाददाता सम्‍मेलन में यह घोषणा की।

  


------------

Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादवकी पुत्रवधू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। नई दिल्ली में श्रीमती अपर्णा यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित हैं।

 



------------

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दो निवर्तमान विधायकों ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दियाजिनमें विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और शरदवीर सिंह शामिल हैं। वहीं दूसरी ओरराष्ट्रीय लोकदल ने बागपत के छपरौली विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। इस क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होगा।

 

Samajwadi Party : समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार के तहत आज प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना का शुभारंभ किया। 

 

इस बीचकांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी के लिए प्रचार किया।


------------

दिवंगत प्रमुख रक्षाअध्यक्ष, जनरल बिपिन रावत के भाई सेवानिवृत्त कर्नल विजय रावत आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया।

------------

Goa assembly election 2022 : गोवा विधानसभा चुनावके लिए कांग्रेस ने आज पांच उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। पार्टी ने सालिगाओ विधानसभा सीट से केदार नाइक को मैदान में उतारा है।

------------

Punjab : प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के भतीजे भूपेन्‍द्र सिंह हनी और उसके साथी संदीप कुमार के निवाससे कुछ संपतियों के दस्‍तावेज और छह करोड़ रूपये से अधिक की राशि बरामद की है। ये छापे बालू के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में मारे गए थे। चार करोड़ रूपये भूपेन्‍द्र सिंह के घर से और दो करोड़ रूपये लुधियाना में संदीप कुमारके घर से मिले हैं।

------------

Punjab election 2022 : पंजाब में विधान सभा चुनाव से पहले राज्य में 3 लाख 54 हजार 75 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्‍टर एस करुणा राजू ने कल चंडीगढ़ में बताया कि बिनालाइसेंस वाले 27 हथियार भी जब्त किए गए हैं। राज्य में 2 करोड़ रुपये की शराब और 16 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी के अलावा 44 करोड़ 49 लाख रुपये के नशीले पदार्थ भी जब्‍त किये हैं।   

------------

Bhupendra Yadav : श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रमिक वर्ग की सुरक्षा और कल्याण का ध्‍यान रखा जाना जरूरी है। श्री यादव ने कल असंगठित क्षेत्र के श्रमिक संगठनों और संघों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में उनकी समस्‍याएं सुनी।

 

बैठक में निर्माण श्रमिकोंघरेलू कामगारों,कपड़ा श्रमिकोंनगरपालिका श्रमिकोंपरिवहन श्रमिकोंपथ विक्रेताओंईंट-भट्ठा श्रमिकों और रेलवे मालगोदाम श्रमिकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्री यादव ने कहा कि सरकार असंगठित श्रमिकों के कल्याण और उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल 2 सौ दिनों के भीतर असंगठित क्षेत्र के लगभग 23 करोड़ श्रमिकों ने ईश्रमपोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है।  

------------

भारत ने पहले से निर्धारित अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों को 28 फरवरी तक स्‍थगित रखने का फैसला किया है। हालांकि नागर विमानन महानिदेशालय से अनुमोदित अंतर्राष्‍ट्रीय मालवाहक उड़ानों के संचालन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। कुछ चुनिंदा हवाई मार्गों पर अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों की अनुमति होगी।

------------

Azadi ka Amrit Mahotsav : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आजादी के अमृत महोत्‍सव से स्‍वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का राष्‍ट्रीय स्‍तर पर शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर प्रमुख भाषण भी देंगे। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मकुमारी संस्‍था द्वारा आजादी का अमृत महोत्‍सव के प्रति समर्पित वर्ष भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का ब्‍योरा दिया जाएगा। श्रीनरेन्‍द्र मोदी बह्मकुमारी संस्‍था के सात कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मकुमारी के संस्‍थापक पिताश्री प्रजापति ब्रह्मा के आरोहण की 53वीं वर्षगांठके अवसर पर किया जा रहा है।


------------

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ संयुक्त रूप से आज मॉरीशस में भारत की सहायता से बनायी गयी सामाजिक आवास इकाई परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वे मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और 8 मेगावाट सौर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। ये परियोजनाएं भारत के सहयोग से शुरू की गयी हैं।

 

इस अवसर पर मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत की ओर से मॉरीशस को 190 मिलियन अमरीकी डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट देने के एक समझौते का आदान-प्रदान किया जाएगा। लघुविकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर एक समझौता ज्ञापन का भी आदान-प्रदान किया जाएगा।

------------

Neet counselling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज से mcc.nic.in पर नीट स्नातक काउंसलिंग-2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। पात्र उम्मीदवार 24 जनवरी, 2022 तक नीट काउंसलिंग 2021 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।         

-----------

आर्थिक जगत की खबरें

 

बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60 हजार 99 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 17 हजार 938 पर आ गया। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रुपया 74 रुपये 43 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। मल्‍टी कमोडिटीएक्‍सचेंज में सोना 4हजार रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 63 हजार सात सौ रूपये प्रति किलो हो गई और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 88 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई।

------------

NDRF : राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ ने कल अपना 16वां स्थापना दिवस मनाया। 2006 में  एनडीआरएफका गठन किया गया था। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल आपदाओं से निपटने में सक्षम दुनिया में सबसे बड़ा एक समर्पित बल है। इसका आदर्श वाक्य 'आपदा सेवा सदैव सर्वत्रहै। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैयानायडू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एन.डी.आर.एफ. को स्थापना दिवस पर बधाई दी है।


------------

Sports news : ऑस्ट्रलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्‍पेन के राफेल नडाल और ऑस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी सिंगल्‍सके तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। नडाल ने जर्मनी के यानिक हैनफमैन को पराजित किया। वहींविश्व की नंबर एक एशले बार्टी ने इटली की लूसिया ब्रोंजेट्टी को हराकर अगले दौर मेंजगह बनाई।

 

पुरुष डबल् में भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रांस के रोजर वेसलिन की जोड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

------------

Sania Mirza : भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीया सानिया ने 2003 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा है कि टेनिस कोर्ट में यह उनका आखिरी साल होगा। सानिया महिला सिंगल्स की रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली अकेली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

------------


 

Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post