सत्ता के लिए PM मोदी ने खुद कराया पुलवामा कांड
BJP ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Narendra Modi Security Breach) के मामले पर कांग्रेस नेता उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने विवादित ट्वीट किया. उदित राज (Udit Raj) ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने सत्ता की भूख के लिए खुद पुलवामा कांड कराया था. इस पर बीजेपी ने उदित राज को करारा जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Narendra Modi Security Breach) के मामले पर कांग्रेस नेता उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने विवादित ट्वीट किया. उदित राज (Udit Raj) ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने सत्ता की भूख के लिए खुद पुलवामा कांड कराया था. इस पर बीजेपी ने उदित राज को करारा जवाब दिया है.
उदित राज का विवादित ट्वीट
पी एम मोदी की नौटंकी ने अब पुख्ता कर दिया कि सत्ता की भूख के लिए पुलवामा कांड खुद कराया।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) January 8, 2022
कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी की सुरक्षा की नौटंकी की आड़ में पाखंडियों की झाड़-फूंक और पूजा-पाठ की दुकान चल पड़ी.
PM Modi ने कराया पुलवामा कांड- Uditraj
उदित राज ने अगले tweet में लिखा, 'PM Modi की नौटंकी ने अब पुख्ता कर दिया कि सत्ता की भूख के लिए पुलवामा कांड खुद कराया.'
पीएम की सुरक्षा में चूक पर क्या बोले उदित राज?
भाजपाई नेता जब कांग्रेस पार्टी पर बिना किसी सबूत के ‘‘खूनी इरादे’ जैसे अनर्गल आरोप लगा सकते हैं तो प्रधानमंत्री जी से पुलवामा कांड पर सवाल क्यों नहीं किया जा सकता?@INCIndia pic.twitter.com/N5Q3daQ9Ze
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) January 8, 2022
अपने विवादित ट्वीट पर उदित राज ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि फिरोजपुर में जो हुआ उसको नौटंकी ही कहा जाएगा क्योंकि पीएम मोदी पर ना किसी ने गोली चलाई और ना ही किसी ने पत्थर फेंका तो उन्होंने क्यों कहा कि मैं जिंदा बच गया. बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है.
BJP ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता उदित राज पर पलटवार करते हुए BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि Soniya Gandhi के इशारे पर कांग्रेस नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. मैं भी कह सकता हूं कि राहुल गांधी चीन से पैसा लेते हैं. लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए सोनिया गांधी को पाकिस्तान से निर्देश मिलते हैं. लेकिन बिना सबूत हम किसी पर अनर्गल आरोप नहीं लगाते हैं. उदित राज जब बीजेपी में थे तो कांग्रेस पर आरोप लगाते थे, अब कांग्रेस में चले गए तो बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.