श्रीराम सेन सिलवानी
Silwani News : मध्यप्रदेश शासन के वन विभाग द्वारा जैथारी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत ईको पर्यटन विकास केंद्र के अंतर्गत अनुभूति कैम्प आयोजन की श्रृंखला में मृगन्नाथ धाम के जंगल मे किया गया।
Eco camp में बच्चों को ट्रेकिंग करवाई गई ट्रेकिंग में बीकलपुर, जैथारी, छींद, बाडादेवरी स्कूल के 120 बच्चो को शामिल किया गया और भोलेनाथ के दर्शन करवाये गये ,मास्टर ट्रेनर द्वारा वन संरक्षण के विषय मे विस्तार से समझाया गया,वन्य जीव,वनस्पतियों के विषय मे विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी, उपवनमंडलाधिकारी पी,के,रजक, वन परिक्षेत्र अधिकारी रोहित पटैल मास्टर ट्रेनर अरुण गोयल सहित वन बिभाग के परिक्षेत्र सहायक ,वनरक्षक एवं स्कूल से शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे बच्चो से निबंध लेखन,चित्रकला,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई और प्रथम,द्वितीय, और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.