Coronavirus News in Hindi : थम गई कोरोना की तीसरी लहर?

Coronavirus News in Hindi: थम गई कोरोना की तीसरी लहर!
थम गई कोरोना की तीसरी लहर?


देश में कोरोना के नए मामलों में एक दिन बाद फिर कमी देखने को मिली है। देश में Coron संक्रमण के आज 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी गुरुवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में आज 13 फीसद की कमी देखने को मिली है। बता दें कि कल कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,072 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 2,46,674 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में Coron के एक्टिव केस घटकर 14,35,569 हो गए हैं। दैनिक सक्रिय मामलों की दर (डेली पाजिटिविटी रेट) भी घटकर 9.27% हो गई है। वहीं, कुल मृतकों का आंकड़ा 5,00,055 पहुंच गया है। कल कोरोना वायरस के लिए 16,11,666 सैंपल टेस्ट किए गए थे। वहीं, कल तक कुल 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कल कहा था कि 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर में गिरावट आ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नई दिल्ली में कल कहा था  कि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।


उन्‍होंने कहा कि 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण की दर 96 से 99 प्रतिशत के बीच है। इस बीच, केरल और मिजोरम में कोविड संक्रमण में वृद्धि हुई है।


मंत्रालय ने कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है और कोविड संक्रमण में कमी आई है। 268 जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे है।


शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं। उन्‍होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने पर विद्यार्थियों को स्‍कूल में बुलाने के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी।


Post a Comment

Please do not enter any spam links in the comments box.

Previous Post Next Post