Higher Education Department, MP : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav@DrMohanYadav51) ने कहा कि प्रदेश में लागू की गई नवीन शिक्षा नीति विद्यार्थियों को शिक्षा और कौशल संवर्धन के साथ उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी। पाठ्यक्रमों में रोजगारमूलक विषयों को शामिल करने से पढ़ाई समाप्त करने के बाद अब विद्यार्थियों को रोजगार के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। डॉ. यादव गुरुवार को शासकीय और निजी महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम वर्ष के 4.94 लाख विद्यार्थियों के लिये आयोजित वर्चुअल इंडक्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
आज वर्चुअल माध्यम से स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम को संबोधित किया।@BJP4MP @BJP4India @highereduminmp @EduMinOfIndia @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @dpradhanbjp @HitanandSharma @SuhasBhagatBJP @PMuralidharRao @JansamparkMP pic.twitter.com/hNuqDtLSGR
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 17, 2022
कार्यक्रम में एनआईसी सेंटर के माध्यम से प्रदेश के 1339 महाविद्यालयों के छात्र वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। इस अवसर पर आयुक्त उच्च शिक्षा श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों से चर्चा की और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिये।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.