Rashtriya Kisan Mazdoor Mahasangh ने की बुलंद की आवाज
श्रीराम सेन सिलवानी
SDM Silwani व बैंक प्रबंधकों को ज्ञापन सौंप कर की कार्रवाही की मांग
Silwani Samachar : आज 19.02.2022 दिन शनिवार को बीमा प्रीमियम की राशि जमा किए जाने के बाद भी किसानो को बैंको की लापरवाही से बीमा क्लेम ना मिलने से परेशान किसानों ने एसडीएम (Silwani SDM) व स्थानीय बैंक के प्रबंधकों को पृथक पृथक मांग पत्र सौंप कर कार्रवाही किए जाने तथा बीमा क्लेम की राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ (rashtriya kisan mazdoor mahasangh) के बेनर तले एकत्रित हुए किसान व पदाधिकारी एसडीएम SDM Silwani व नगर में स्थित बैंक प्रबंधकों के पास पहुचे तथा ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) में तहसील के किसानो के फसल बीमा का प्रीमियम बैंको के द्वारा लिया गया था। लेकिन बीमा कराने वाले कुछ किसानो की बीमा संबंधी जानकारी बैंको के द्वारा भारत सरकार के बीमा पोर्टल पर अंकित नही की गई हैं। ऐसे किसानों को बीमा क्लेम का लाभ नही मिल पा रहा हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत सरकार के बीमा पोर्टल को 14 फरवरी से 19 फावरी तक पुनः खोला गया है।
अतः पोर्टल पर नाम दर्ज होने से वंचित रहे किसानो के नाम दर्ज किए जावे। ताकि उन्हे बीमा क्लेम का लाभ मिल सके। यदि किसान बीमा क्लेम से वंचित रहता है तो इसकी जबावदेही बैंको की रहेगी। इस मौके पर कृष्ण कुमार रघुवंशी, मनमोहन सिंह रघुवंशी, देवेंद्र सिंह रघुवंशी सिमारिया, मनोज रघुवंशी, सियाराम रघुवंशी, कुंजविहारी गौर, रामसेवक गौर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.